15 साल के साथ के बाद टूटने जा रहा टीवी स्टार्स का रिश्ता

रिंकू और किरणमुंबई : टीवी सीरियल ‘कहानी घर घर में’ वैम्प के रोल में नजर आने वाली रिंकू धवन की असल जिंदगी में काफी बवाल मचा हुआ है. इस सीरियल में किरण कर्मारकर ने काफी नाम किया. असल जिंदगी में रिंकू और किरण शादी के 15 साल बाद अलग होने वाले हैं.

शादी के 15 सालों बाद रिंकू और किरण तलाक लेने जा रही है. इस सीरियल में रिंकू और किरण ने भाई-बहन का किरदार निभाया था. अब दोनों का सालों पुराना रिश्ता खत्म होने जा रहा है.

खबरों के मुताबिक यह दोनों पिछले एक साल से अलग रह रहे हैं. रिंकू और किरण दोनों ही मैच्योकर और क्रिएटिव व्यछक्ति हैं. उनका मानना है कि हमेशा परेशान रहने से अच्छाो है कि वह एक-दूसरे से अलग हो जाएं. यह फैसला दोनों ने आपसी सहमति के साथ लिया है और अब उनका पूरा ध्यासन अपने बेटे पर है.

यह भी पढ़ें : रिलीज अभी हो या कभी, ऐसा करने पर फ्री मिलेगा पद्मावती का टिकट

रिंकू और किरण में से किसी ने भी इस बारे में कोई बात नहीं की. किरण और रिंकू इस मामले में अपने बेटे को बीच में नहीं लाना चाहते हैं ताकि उनके बेटे को कोई परेशानी न हो.

LIVE TV