चायवाला विवाद पर कांग्रेस के बाद परेश रावल भी ‘जले’

चायवालानई दिल्ली। गुजरात चुनाव से पहले कांग्रेस ने एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे अब वह बुरा फंस गई है। कांग्रेस पार्टी यूथ विंग के एक युवक ने मंगलवार को पर्चे बांटे थे। इनमें प्रधानमंत्री मोदी को चायवाला बताकर मजाक उड़ाया गया था।

इस पर भाजपा सांसद और दिग्‍गज एक्‍टर परेश रावल से रहा नहीं गया और उन्होंने भी विवादित ट्वीट कर डाला। हालांकि बाद में परेश रावल ने इस पर मांफी मांग ली।

दरअसल इंडियन यूथ कांग्रेस की ऑनलाइन मैगजीन युवा देश के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर एक आपत्ति जनक ट्वीट किया था। मामला बढ़ते ही इसे हटा भी लिया गया।

लेकिन उससे पहले भाजपा सांसद परेश रावल ने लिखा था, ‘हमारा चाय-वाला किसी भी सूरत में तुम्‍हारे बार-वाले से ज्‍यादा अच्‍छा है।’

हालांकि अपने ट्वीट पर माफी मांगते हुए परेश रावल ने लिखा, ‘मैं अपना ट्वीट डिलीट कर रहा हूं क्‍योंकि वह सही नहीं था और मैं लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए माफी मांगता हूं।

यूथ कांग्रेस की ऑनलाइन मैगजीन युवा देश के इन पर्चो को ट्विटर पर भी पोस्ट किया गया है। पर्चो में मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और ब्रिटिश प्रधानमंत्री टेरीजा मे को दिखाया गया है।

LIVE TV