आई-लीग : तीन नई टीमों के साथ 25 नवंबर से शुरू होगा 11वां संस्करण
नई दिल्ली। भारत की शीर्ष स्तरीय फुटबाल लीग हीरो आई-लीग के 11वें संस्करण की शुरुआत 25 नवंबर से हो रही है। इस साल इस लीग में तीन नई टीमें शामिल होंगी। इस बार इस लीग में तीन राज्यों की तीन नई टीमों को शामिल किया गया है। इस लीग का समापन अगले साल छह मार्च को होगा। इस साल इस लीग में कुल 10 टीमें शिरकत करेंगी।
भारत के खिलाफ सीरीज खेलने से श्रीलंकाई टीम का खेल सुधरेगा : निक पोथास
लीग में तीन नई टीमें-गोकुलाम केरला (कालीकट), नेरोका एफसी (मणिपुर) और इंडियन एरॉज (नई दिल्ली) शामिल हुई हैं। नई टीमें के शामिल होने से भारत में व्यापक रूप से फुटबाल लीग का प्रचार होगा।
हीरो आई-लीग के नए संस्करण में खिलाड़ियों के लिए भी अच्छी खबर है। इसमें विजेता क्लब के लिए पुरस्कार राशि एक करोड़ रुपये रखी गई है, वहीं उप-विजेता को 60 लाख रुपये, तीसरे स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 40 लाख रुपये और चौथा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
इस लीग में अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) की डेवलेपमेंट टीम-इंडियन एरॉज इस साल वापसी कर रही है। इसके जरिए, लीग के मैच राजधानी दिल्ली में भी खेले जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए भुवि बने कप्तान कोहली की पहली पसंद, जानिए खास वजह
दिल्ली की टीम इंडियन एरॉज का कोच हाल ही में विश्व कप में हिस्सा लेने वाली भारत की अंडर-17 टीम के मुख्य कोच लुइस नोर्टन डे माटोस को बनाया गया है। इस टीम में भारत की अंडर-17 और अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
एआईएफएफ के महासचिव कुशल दास ने कहा, “इस साल दर्शाना है कि हीरो आई-लीग इतने वर्षो से क्या करता आ रहा है? लीग के जरिए भारत के भावी स्टार खिलाड़ी निखर कर आते हैं। इतिहास गवाह है कि यह लीग भारतीय फुटबाल जगत के सितारों की जननी है, जिन्होंने देश को गौरवांन्वित किया है। यह नया संस्करण लीग में अब तक अपना अतुलनीय योगदान देते आए टीमों के कोचों को सलाम करता है।”