
वास्तु शास्त्र में बताई गयी ये 5 बातें जिनका ध्यान रखें तो आपको नौकरी एवं व्यवसाय में उन्नति के साथ धन का लाभ भी मिलता रहेगा। इसके अलावा घर में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। अगर वास्तु की इन 5 टिप्स का ध्यान रखा जाए तो आपके घर-परिवार को हर तरफ से लाभ मिलेगा। जानिए कौन-सी हैं वे 5 खास टिप्स।
यह भी पढ़ें:- वास्तु के मुताबिक बाथरूम में जरुर लगवाएं ये रंग, नकारात्मक ऊर्जा रहेगी दूर
- घर की दीवारों एवं फर्श पर बच्चों को पेन्सिल, चॉक या कोयले से लकीरें नहीं बनाने दें, माना जाता है इससे खर्च और उधारी बढ़ती हैं।
- किचन में दवाइयां रखने की आदत वास्तु के अनुसार बिलकुल गलत मानी जाती है। ऐसा करने से लोगों की सेहत में उतार-चढाव बना रहता हैं।
- जिस अलमारी या तिजोरी में पैसा या कीमती सामान रखते हो, उसके पीछे या उससे सटाकर झाड़ू नहीं रखनी चाहिए। ऐसा करना धन की हानि करवाता है।
- घर- दूकान की उत्तर-पूर्व दिशा को कभी भी गंदा नहीं रखना चाहिए। ऐसा होने से भगवान् विष्णु और देवी लक्ष्मी नाराज़ हो जाते हैं।
- बाथरूम और टॉयलेट के दरवाज़ें को अनावश्यक खुला रखने पर घर-दुकान में लगातार पैसों का नुकसान होता रहता है।
यह भी पढ़ें:- बेडरूम बनवाते समय भूल कर भी न करें ये छोटी-छोटी गलतियां, भुगतना होगा बड़ा अंजाम
देखें वीडियो:-