#BB11: शिल्पा के लिए आकाश ने बिछाया जाल, जमकर हुआ झगड़ा
मुंबईः बिग बॉस के घर में सपना चौधरी नॉमिनेशन से बच गई हैं. सलमान खान ने सपना को दिखने और कुछ करने की सलाह दी थी. इस सलाह को मानते हुए सपना ने घर में दिखने के लिए ऐसा रास्ता अपनाया है, जिससे घर की शांति भंग होना लाजमी है.
ऑडियंस के वोट के लिए कभी-कभी ये कंटेस्टेंट अपनी हदें पार कर जाते हैं. आकाश ददलानी कंटेस्टेंट के बीच झगड़ा कराने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता की दोस्ती आकाश को नहीं पसंद आई. इस दोस्ती के बाद से ही वह शिल्पा को परेशान करने के लिए मौके तलाशते रहते हैं.
आकाश ने सपना और शिल्पा का आपस में झगड़ा करावा दिया है. आकाश, हिना खान और प्रियांक शर्मा के साथ सपना के पास जाकर कहते हैं कि ये भाभी तो क्या-क्या बोल रही है, सपना को उसकी औकात दिखा दूंगी.
इस बात से सपना गुस्से में आ जाती हैं और कहती हैं कि सबको अपनी-अपनी औकात पता है. बोलने पर आई न सबकी औकात निकलेगी यहां पर.
यह भी पढे़ं ः सीएम शिवराज ने पद्मावती को बताया राष्ट्रमाता, नहीं होगी रिलीज
उसके बाद हिना कहती हैं कि यह कौन है बीच में बोलने वाली. यह बिग बॉस है या घर की मम्मी. शिल्पा, हिना को चुप रहने के लिए कहती हैं. सपना औकात की बात को लेकर इश्यू बना लेती हैं जबकि शिल्पा शिंदे कहती हैं कि उन्होंने ऐसा नहीं कहा है. इस बात पर दोनों का झगड़ा हो जाता है. इस झगड़े का पूरा मजा आकाश, हिना और प्रियांक लेते हैं.
आकाश फिर बीच में आकर कहते हैं कि शिल्पा ने बोला है कि अगर सपना ने अर्शी के लिए कुछ बोला तो मैं इसे इसकी औकात दिखाकर रहूंगी. शिल्पा शिंदे ने कहा कि आपके खाने के दांत अलग हैं, और दिखाने के अलग.
इस हफ्ते घर से बेनाफ्शा सूनावाला बाहर हुई हैं. इस झगड़े के बाद आकाश, शिल्पा के लिए कौन सी नई मुसीबत खड़ी करेंगे. यह आने वाले दिनों में पता चलेगा.
Akash Dadlani instigates Sapna Choudhary against Shilpa Shinde. Find out what happens next, tonight at 10:30 PM! #BB11 #BBSneakPeek pic.twitter.com/PFdWNyCjE9
— The Khabri (@BiggBossNewz) November 20, 2017