रांची। राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव, चारा घोटाला मामले में आज एक बार फिर से सीबीआई कोर्ट में पेश होने के लिए रांची पहुंच चुके हैं। आज की सुनवाई न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में की जाएगी। बता दें कि लालू यादव, दुमका कोषागार से चारा खरीद के नाम पर हुए करोड़ों की निकासी मामले में सुनवाई के दौरान बयान दर्ज करा सकते हैं।
मोदी सरकार के लिए खुशखबरी, इस मामले में दुनिया में तीसरे नंबर पर
आपको बता दें कि साल 1995 में सीएजी ने अपनी एक रिपोर्ट से पूरे देश में हड़कंप मचा दिया था। सीएजी ने अपनी इस रिपोर्ट में चारा घोटाले का खुलासा किया था। रिपोर्ट के मुताबिक़ इस घोटाले में अलग-अलग जिलों के कोषागारों से अवैध रूप से 950 करोड़ रुपए की निकासी की बात सामने आई थी।
चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव, जगन्नाथ मिश्र सहित कई बड़े अधिकारियों का नाम सामने आया था। हाल ही में सीबीआई कोर्ट ने चाईबासा के तात्कालीन उपायुक्त सजल चक्रवर्ती को चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दे दिया है। झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती घोटाले के समय चाईबासा के उपायुक्त पद पर तैनात थे।
‘भगत सिंह वह लौंडा था जिसने खुद अपनी मौत को डिजाइन किया’
चाईबासा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया। अब 21 नवंबर को इनकी सजा पर फैसला होगा। दोषी ठहराए जाने के बाद सजल को बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल भेज दिया गया।