सर्वे: हर इंटरव्यू में लड़कियों से पूछे जाते हैं ये 4 पर्सनल सवाल

महिलाओं से इंटरव्यूकिसी भी नौकरी को पाने के लिए सबसे जरूरी इंटरव्यू होता है. एक बार इंटरव्यू क्लीयर हो गया तो सारी चिंताएं ही खत्म हो जाती हैं. इंटरव्यू के दौरान कई सवाल किए जाते हैं. लड़का हो या लड़की, आदमी हो या औरत सभी से समान सवाल किए जाते हैं. लेकिन कुछ सवाल सिर्फ महिलाओं से इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते हैं. इन पर्सनल सवालों का जवाब देना उनके लिए काफी मुश्किल होता है.

इंटरव्‍यू में लड़कियों से पर्सनल रिलेशनशिप और लाइफ से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. करीब 75 फीसदी महिलाएं ऐसे सवालों का सामना करती हैं. एक सर्वे के मुताबिक, ऐसे सवाल हर महिला से पूछे जाते हैं.

हफिंगटन पोस्‍ट ने करीब 200 महिलाओं पर सर्वे किया था. प्राइवेट सेक्टर में नौकरी करने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ रही है. इस सर्वे में महिलाओं के प्रति  ऐसी बात सामने आई है, जो जेंडर डिस्क्रिमिनेशन को बढ़ावा दे रही है.

हफिंगटन पोस्ट के मुताबिक, इंटरव्यू के दौरान लड़कियों से पूछे जाने वाले सवाल कभी लड़कों से नहीं पूछे जाते.

निजी क्षेत्र में सीनियर लेवल पर काम करने वाली 200 महिलाओं पर सर्वे किया था. इसमें करीब 75 फीसदी महिलाएं ऐसे सवालों का सामना करती हैं. जानिए ऐसे सवाल जो उनसे पूछे गए हैं.

सवाल 1

अपने रिलेशनशिप के बारे में बताइए.

भारत में कम पर विदेशों में ज्‍यादातर लड़कियां इस तरह के सवाल का सामना करती है. ब्रिटेन में कराए गए एक सर्वे के मुताबिक, वहां करीब 27 फीसदी लड़कियों से ये सवाल किए गए.

सवाल 2

आपकी उम्र क्‍या है.

ऐसा सवाल कई बार यह जानने के लिए किया जाता है कि महिला कितने दिनों तक काम करेगी. अगर वह मैरिड है तो फैमिली प्‍लानिंग कब करेगी. अगर नहीं है तो शादी कब करेगी. अक्‍सर ऐसे सवाल के बाद लड़कियों से अगला सवाल शादी को लेकर किया जाता है.

सवाल 3

आप शादीशुदा हैं या नहीं

इस सवाल के जरिए इंटरव्‍यू करने वाला यह जानने की कोशिश करता है कि वो काम करने के लिए कितनी कंफर्टेबल है और उनके बच्‍चे हैं या नहीं. कई कंपनियों को लगता है कि शादीशुदा महिला अपनी पूरी क्षमता के साथ काम नहीं कर पाएंगी. इसी वजह से ऐसे सवाल किए जाते हैं.

सवाल 4

आपकी फैमिली प्‍लानिंग क्‍या है.

सर्वे में एक महिला ने कहा कि उससे पूछा गया कि उनकी फैमिली प्लानिंग क्या है. अगर आपके बच्‍चे हैं तो आप ऑफिस और बच्‍चों के बीच कैसे तालमेल बिठा पाएंगी, सवाल पूछने वाले का इशारा था कि अगर तालमेल नहीं बैठेगा तो काम पर असर पड़ेगा.

 

LIVE TV