बॉलीवुड की चुलबुली एक्ट्रेस का आज है जन्मदिन, जानिए दिलचस्प बातें
मुंबई: 80 के दशक से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली जूही चावला का आज जन्मदिन है. जूही का जन्म 13 नवंबर 1967 को हुआ था. आज वह 51वां जन्मदिन मना रही हैं. जूही ने अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के दम पर कई फिल्मों में काम किया है.
फिल्मों में काम के साथ चुलबुली जूही के कई किस्से मशहूर हुए हैं. साल 1984 में मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद उन्होंने ‘मिस यूनीवर्स’ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में उन्हें ‘बेस्ट नेशनल कॉस्ट्यूम्स’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इसके बाद जूही ने कई विज्ञापनों में काम किया. जूही ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1986 में आई फिल्म ‘सल्तनत’ से की थी, जो पूरी तरह से फ्लॉप हुई. डेब्यू फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से उन्हें काम मिलना बंद हो गया. इसलिए उन्होंने साउथ की ओर अपना रुख किया.
साल 1987 में कन्नड़ फिल्म ‘प्रेमालोक’ जूही के करियर की पहली हिट फिल्म थी. उसके बाद जूही को ‘कयामत से कयामत तक’ मिली, जो एक हिट थी. इस फिल्म के लिए जूही को बेस्ट नवोदित एक्ट्रेस का अवार्ड मिला.
जूही ने अपने सिने करियर में लगभग 80 फिल्मों में अभिनय किया है. इनमें पंजाबी फिल्में भी शामिल हैं. उन्होंने साल 1995 में जय मेहता से शादी की और अब अपने बच्चों और परिवार के साथ वक्त बिताती हैं. जूही, शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइटरायडर्स की पार्टनर भी हैं.
पिछले साल जूही चावला की फिल्म ‘चॉक एन डस्टर’ रिलीज हुई, जिसकी काफी तारीफ हुई.