MP: चित्रकूट उपचुनाव की मतगणना जारी, कांग्रेस 18 हजार वोटों से आगे
भोपाल| मध्यप्रदेश के सतना जिले के चित्रकूट विधानसभा उप चुनाव की मतगणना जारी है और पांच चरण पूरे होने तक कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी 18 हज़ार वोटों की बढ़त बना चुके हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। पहले डाक मतपत्र गिने गए। 12 बजे तक 10 चरणों के वोटों की गिनती हो चुकी है। मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी ने भाजपा प्रत्याशी शंकर दयाल त्रिपाठी पर 10,057 वोटों की बढ़त बना ली है।
कद्दावर बीजेपी सांसद के बगावती सुर, कहा- चली जाए सांसदी पर नहीं दूंगा साथ
सतना स्थित शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-एक में वोटों की गिनती अलग-अलग 14 टेबलों पर की जा रही है। यह मतगणना 19 चरण में पूरी होगी। इस उपचुनाव में नौ निर्दलीयों सहित 12 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
इन बेटियों ने बदला दुनिया का रिवाज, पिता की अर्थी को कंधा देकर किया हर किसी को हैरान
मतगणना के लिए 70 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। इनमें एक-एक काउंटिंग सुपरवाइजर, काउंटिंग सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर तथा दो अन्य कर्मचारी शामिल हैं। मतगणना स्थल पर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बिना प्राधिकार-पत्र के किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सुरक्षा के लिए सीएपीएफ की एक कंपनी के अलावा स्थानीय पुलिस बल तैनात किया गया है।