छलकाइए जाम… जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी
बीजिंग। अगर आप शराब पीने के शौकीन हैं लेकिन हर बार आपका जेब खर्ज आपके शौक को पूरा करने से रोक देता है तो अब निराश होने की जरूरत नहीं है। दरअसल अब शराब पीने वाले लोगों के लिए एक ऐसा ऑफर मार्केट में आ गया है कि जिससे उनकी इस जरूरत को आजीवन पूरा किया जा सकेगा।
दरअसल चीन की एक शराब बनाने वाली कंपनी यह मजेदार ऑफर लेकर आई है लेकिन इसके साथ भी कुछ नियम व शर्तें जुड़ी हुई हैं। ये खास ऑफर सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए अवेलबल रहेगा जिनका रिलेशनशिप स्टेटस ‘सिंगल’ होगा। मतलब अगर आप सिंगल हैं, तो आप 1700 डॉलर मतलब एक लाख रुपये से भी कम कीमत पर जिंदगी भर के लिए शराब पी सकते हैं। कंपनी ने इस खास ऑफर की शुरुआत भी ‘सिंगल्स डे’ के मौके पर की है।
सपनों में देखी गई ये चीजें बताती हैं आपके जीवन से जुड़े रहस्य
चीन की च्यांगश्यावबाई लिकर नाम की शराब कंपनी ने चीन के सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल के मौके पर इस ऑफर को लांच किया है। बता दें कि भारत के पड़ोसी देश चीन में हर साल 11 नवंबर को ‘सिंगल्स डे’ मनाया जाता है और इस दिन वहां शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाता है, जिसमें हर सामान पर 11,111 युआन (लगभग 1.09 लाख रुपये) के सिंबॉलिक प्राइस टैग होते हैं।
इस मौके पर चीन के दिग्गज ई-कॉमर्स ग्रुप अलीबाबा ने इस ऑफर की ऑफिशियल लांचिंग भी की। बता दें कि इसके तहत कंपनी अनाज से बने बाइजियू शराब लाइफटाइम देने की बात कह रही है।
यह बंदर है पियक्कड़, दारु नहीं बल्कि बाइक का पेट्रोल पीकर बुझाता है प्यास
हांलाकि इस खास ऑफर के तहत कंपनी केवल 99 लकी कस्टमर को ही हर महीने 12 बॉक्स भेजेगी। कंपनी द्वारा भेजे गए हर बॉक्स में शोरगुम से बनी शराब की 12 बोतलें होंगी। वहीं कंपनी ने इसके साथ यह शर्त भी रखी है कि अगर इस दौरान अगर ऑफर पाने वाले व्यक्ति की पांच साल के अंदर मौत हो जाती है, तो यह ऑफर उसके परिवार के किसी सदस्य को मिलेगा।