JNU में बिरयानी पकाने के मामले में 4 छात्रों पर 6,000 रूपए का जुर्माना

जेएनयूनई दिल्ली। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर विवादों में है। दरअसल, 27 जून को जेएनयू प्रबंधन ने प्रशासनिक भवन के पास बिरयानी पकाने और खाने के आरोप में चार स्टूडेंट्स पर पर 6,000 रूपए का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही, चेतावनी दी गई है कि आगे ऐसी घटना ना हो। JNU ने इसे गंभीर मामला बताया है। एबीवीपी का कहना है कि वह बीफ बिरयानी थी।

NTPC हादसा: इलाज के दौरान महाप्रबंधक की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 42

आपको बता दें कि जेएनयू ने लंबी जांच के बाद ये फैसला सुनाया है। वहीँ इन छात्रों ने खुद को निर्दोष बताया था और कहा था कि उन्हें बेवजह फंसाया जा रहा है। इन लोगों को जुर्माना चुकाने के लिए 10 दिन का वक्त दिया गया है।

जिन छात्रों पर जुर्माना लगाया गया है उनमें जेएनयू छात्रसंघ के महासचिव शत्रुपा चक्रवर्ती भी हैं। उन पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। ये लोग वीसी से मिलने गए थे लेकिन वहां से लौटने के बाद उन्होंने कथित रूप से बिरयानी बनाई।

पद्मावती विवाद: ‘फायरब्रांड’ महाराज ने कहा- वो पैसे के लिए कपड़े भी उतार देंगे

छात्रों से कहा गया है कि अगर वे 10 दिन में जुर्माना नहीं भरते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है। सजा को सही ठहराते हुए एबीवीपी का कहना है कि ये बीफ पकाने के कारण ये सजा दी जा रही है।

LIVE TV