जोक्स 1
बाप ने देखा कि बेटा जीन्स
का बटन टांक रहा था….
बाप– बेटा, हमने तुम्हारा विवाह
कराया, बहू घर आयी, फिर भी
तुम अपनी जीन्स पर खुद ही
बटन टांक रहे हो?
बेटा – पिताजी, आप गलत सोच
रहे हैं… यह जीन्स उसी की है…
जोक्स 2
पापा- बेटा तुम्हारे रिजल्ट
का क्या हुआ?
पप्पु- पापा 80% आये है।
पापा- पर मार्कशीट पर 40% लिखा है?
पप्पू- बाकी के 40% आधारकार्ड
लिंक होनेपर सीधे अकाऊंट में आएंगे।
जोक्स 3
पिता- बेटा, एक जमाना था जब मैं
10 रुपए लेकर बाजार जाता था और
किराना, सब्जी, दूध सब ले आता था।
बेटा- पिताजी अब जमाना बदल गया है।
आजकल हर दुकान पर सीसीटीवी
कैमरे लगे रहते हैं।