राजकोट। न्यूजीलैंड ने शनिवार को सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में भारत के सामने 197 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी किवी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज कोलिन मुनरो ने 58 गेंदों में सात चौके तथा इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 109 रनों की पारी खेली। मुनरो का यह करियर का दूसरा टी-20 शतक है।
देश का गौरव बढ़ाने वाली पी.वी. सिंधू के साथ इंडिगो स्टाफ ने किया दुर्व्यवहार
मुनरो के अलावा मार्टिन गुप्टिल ने 41 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली। इन दोनों के बीच पहले विकेट के लिए हुई 105 रनों की साझेदारी के दम पर किवी टीम निर्धारित 20 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाने में सफल रही।
महिला हॉकी : एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, चीन से होगा खिताबी मुकाबला
भारत के लिए युजवेंद्र चहल और अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिया।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल।
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, कोलिन मुनरो, टॉम ब्रूस, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), हेनरी निकोलस, कोलिन डी ग्रैंडहोम, मिशेल सेंटनर, एडम मिलने, ट्रेंट बाउल्ट और ईश सोढ़ी।