जिंदगी के सबसे खूबसूरत एहसास से वाकिफ नहीं होना चाहतीं एनास्टासिया

एनास्टासियालॉस एंजेलिस| गायिका एनास्टासिया का कहना है कि वह बच्चे को जन्म देना नहीं चाहती। वेबसाइट ‘द सन डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, स्तन कैंसर से जंग जीत चुकीं 49 वर्षीया गायिका पहले मां बनना चाहती थीं, लेकिन चार साल पहले दो बार कैंसर की सर्जरी कराने के बाद उनके विचार बदल गए हैं।

परिवार के बारे में एनास्टासिया ने कहा, “मैं अपने जीवन के इस मोड़ पर बच्चा नहीं चाहती। जब मैं युवा थी तो मैं बच्चा चाहती थी इसलिए मेरे दिमाग में हमेशा यही शब्द घूमता रहता था कि मुझे बच्चा चाहिए। लेकिन एक समय आया, जब मुझे लगा कि ‘यह नहीं हो सकता।”

यह भी पढ़ें:  #bigboss11: अर्शी खान की इस गंदी हरकत को देख कर बिग बॉस को भी आई शर्म

यह भी पढ़ें:  अक्षय-मल्लिका विवाद में ट्विंकल ने अपने बयान से मारी पलटी

वह इस बात को नहीं मानती कि बच्चा न होने से नारित्व कम हो जाता है।

एनास्टासिया ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि बच्चा नहीं होने से नारित्व कम हो जाता है।”

LIVE TV