मां-बाप 13 साल से मरे बेटे को खिला रहे खाना, वजह बेहद चौंकाने वाली
लखनऊ। गोरखपुर के झंगहा इलाके से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक माता-पिता ने पिछले 13 साल से अपने बेटे की लाश को सिर्फ इस वजह से संभाल कर रखा है, क्योंकि वे हत्यारे को अपने हाथों से सजा देना चाहते हैं। बता दें कि ज़मीनी विवाद के चलते गांव के एक दबंग दरोगा पासी ने इनके बेटे को गोली मार दी थी। वहीँ कोर्ट से आरोपी दरोगा पासी को आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है।
बदले की आग में जल रहे माता-पिता ने हत्यारे को अपने हाथों से सजा देने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की कसम खाई है। यहि वजह है कि उन्होंने अपने बटे की लाश को घर के पास खेत में ही दफन कर रखा है। वहीँ आज भी पीड़ित दंपति को आरोपी के परिवार वालों की तरफ से धमकी मिलती रहती है। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से भी की है। लेकिन दंपति का साफतौर पर मानना है कि मौत का बदला मौत ही होता हैं।
अस्पताल में शिशुओं की मौत बाद सामने आई गुजरात में कुपोषण की तस्वीर
आपको बता दें कि झंगहा इलाके के ब्रम्हपुर गांव के रहने वाले विजयी पासी और उसकी पत्नी कलावती अपने परिवार के साथ पुश्तों से गांव के जमीदारों के बाग-खेतों की देख-रेख, जोतने-बोने का काम करते थे जिसके बदले में जमीदारों ने थोड़ी जमीन जीवन-यापन के लिए दी थी। ये बात गांव एक दबंग दरोगा पासी को नागवार गुजर रही थी, क्योकि उसकी मंशा जमीन कब्जा करने की थी।
इसी बात को लेकर दोनों ही परिवारों के बीच कई वाद-विवाद भी हो चुके थे। वहीं रोज-रोज के विवाद से बचने के लिए विजय पासी अपने परिवार को लेकर दिल्ली चला गया। जहां वो एक फैक्ट्री में नौकरी करके अपने परिवार के साथ रहने लगा। जब भी खेती का मौसम आता, तब उसका बेटा दिल्ली से आकर खेत की जुताई-बुआई का काम करवाता था।
धमकी देकर उतारा मौत के घाट
20 जून 2005 की तारिख को जब विजयी पासी का इकलौता बेटा अपने गांव खेती के सिलसिले में आया था। इसी बीच गांव का दबंग दरोगा पासी से खेत में बुआई के दौरान राजा की कहसुनी हो गई। गांव के दबंग दरोगा पासी ने धमकी देते हुए कहा था अब तुम इस जमीन पर खेती नहीं कर सकते।
पत्रकारों की सुरक्षा पर पाकिस्तान निकला फिसड्डी, हुआ सबसे खतरनाक देशों की लिस्ट में शामिल
7 जुलाई 2005 को राजा खेत में काम कर रहा था, तभी दरोगा पासी ने तमंचे से उसे गोली मार दी। जहां उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद राजा के घर में कोहराम मच गया। वहीं आरोपी दरोगा पासी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने एक महीने बाद दरोगा पासी को उसके घर से गिरफ्तार किया, लेकिन थाने ले जाते वक्त वो पुलिस हिरासत से फरार हो गया। जीसके बाद पुलिस ने उसे लुधियाना से गिरफ्तार कर लिया।
कोर्ट से मिली आजीवन कारावास की सजा
कोर्ट से आरोपी दरोगा पासी को आजीवन कारावास की सजा मिल चुकी है। फिलहाल हत्याआरोपी गोरखपुर जेल में सजा भुगत रहा है। राजा के पिता विजयी पासी ने बताया कि भले ही कोर्ट ने उसे सजा दी है, लेकिन असली सजा हम जब तक नहीं दे लेते बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। वहीं बेटे के खोने के गम में मां कलावती के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
आपको बता दें कि आज भी दंपती रोज सुबह-शाम उसकी कब्र पर जाकर बेटे को खाना-पानी देते हैं। और उसके कब्र पर जमी घांसों को साफ़ करते है। इसके साथ ही इसके साथ ही शाम को दीपक भी जलाते हैं। विजयी पासी ने बताया कि जब भी वो बाहर आयेगा तब उसकी हत्या करूंगा और जेल जाउंगा, लेकिन जब तक मेरे बेटे का कातिल मौत की नींद नहीं सो जाता, तब तक मै अपने बेटे का अंतिम संस्कार नहीं करूंगा।