#BB11: आकाश ने बिग बॉस के घर में उतारी पैंट, सपना, बंदगी ने बंद की आंखें
मुंबई : बिग बॉस हाउस में आए दिन कुछ न कुछ होता ही रहता है. इस घर में हुई लड़ाईयां और मजाक कभी-कभी घरवालों के लिए बड़ा मुद्दा बन जाती हैं. घर में कभी कभी खुशी तो कभी गम का माहौल होता है. लेकिन इस बार आकाश ददलानी ने लग्जरी टास्क के दौरान घरवालों के सामने अपनी पैंट उतार दी, जिसके बाद सपना चौधरी और बंदगी कालरा ने अपनी अपनी आंखें बंद कर ली.
कंटेस्टेंट बिग बॉस के घर में अपनी हदें भूल जाते हैं और मजाक-मजाक में ऐसी हरकतें कर देते हैं. कुशन टास्क के दौरान आकाश ने काफी पैसे जमा कर लिए थे. ऐसा लग रहा था कि आकाश ही इस टास्क के विनर होंगे. लेकिन कुछ देर बाद ही बाजी पलट गई.
शिल्पा ने आकाश को अपने इमोशनल ड्रामे में फंसाकर सारे पैसे सभी में बंटवा दिए. आकाश ने सारे जमा पैसे लेकर दूसरे घरवालों को दे दिए.
आकाश ने अपने कपड़ों के अंदर सारे रुपये छुपाए हुए थे, जिसे वो शिल्पा के कहने पर घरवालों को बांट रहा था. उसने सपना, हितेन, पुनीश और प्रियांक को पैसे दे दिए. जब शिल्पा ने उससे पूछा कि क्या उसके पास बस इतने ही पैसे थे तो वो अपनी पैंट उतारने लगा और कहने लगा कि ये भी ले लो. इसके अलावा और कुछ नहीं बचा.
यह भी पढ़ें : फिरंगी का नया गाना ‘सजना सोणे जिया’ लॉन्च
आकाश की इस हरकत को देख वहां बैठीं सपना चौधरी, बंदगी कालरा और हितेन ने अपनी आंखें बंद कर ली.
हितेन ने आकाश से कहा कि वह पैंट लेकर क्या करेगें तो आकाश ने जवाब दिया कि अब उसके पास और कुछ नहीं है. पैंट उतार के चेक करलो.
इससे पहले अर्शी ने गुस्से में कैमरे के सामने अपनी गाउन उतारने की कोशिश की थी.