वोटिंग के दिन भाजपा को लगेगा झटका, हर वादे पर झूठी निकली मोदी सरकार
भरूच। सियासी गठजोड़ के सहारे गुजरात की सत्ता में वापसी के सपने देख रही कांग्रेस पार्टी लगातार आक्रामक होती जा रही है। पार्टी आलाकमान से लेकर कार्यकर्ता तक सभी चुनावी मैदान मारने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भरूच की रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि वोटिंग के दिन भाजपा को करंट लगेगा।
राहुल गांधी ने बिजली, पानी और किसानों की जमीन को लेकर गुजरात सरकार को घेरते हुए कहा कि भरूच उनके दादा (फिरोज गांधी) का गृह जिला है। उन्होंने कहा कि ये वो इलाका है जो कभी कांग्रेस का गढ़ रहा है।
भाषण के दौरान राहुल ने कहा कि गुजरात का मॉडल उद्योगपतियों के लिए है गरीबों के लिए नहीं।
आयुर्वेद के नाम पर बाबा रामदेव ने खेला ‘अप्राकृतिक खेल’, अब हाईकोर्ट वसूलेगा जुर्माना
उन्होंने कहा कि गरीबों से बिजली, पानी और ज़मीन लो और उद्योगपतियों को दो, यही मोदी जी और रुपाणी जी का असली गुजरात का गुजरात मॉडल है, यही नहीं अस्पताल भी उद्योगपतियों के पास है।
राहुल ने कहा कि जेब में अगर पैसा नहीं है तो आपके कैंसर या दिल की बीमारी का इलाज नहीं होगा और पैसे खत्म होने के बाद आपको अस्पताल से निकालकर बाहर फेंक दिया जाएगा। यही गुजरात मॉडल है।
उन्होंने कहा कि आज गुजरात का हर समाज तकलीफ और गुस्से में है।
कांग्रेस में शामिल हुए अल्पेश ठाकोर, हार्दिक पटेल और जिग्नेश का नाम लेते हुए पार्टी उपाध्यक्ष ने कहा कि गुजरात में यही युवा आंदोलन कर रहे हैं, आज वहां पांच-दस लोग ही खुश हैं औऱ वो उद्योगपति हैं।
कर्नाटक में रहना है तो जान लें… क्या है सीएम सिद्धारमैया का नया फरमान
गांधी ने कहा कि चीन में हर रोज 50 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाता है, जबकि भारत में मोदी जी का मेक इन इंडिया सिर्फ 450 को रोजगार दे पाता है।
उन्होंने कहा कि आज गुजरात में 30 लाख युवा बेरोजगार हैं।
नोटबंदी-जीएसटी ने देश को पीछे धकेला
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने जीएसटी और नोटबंदी को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छोटे व्यापारी अपना काम कर रहे थे। मोदी जी ने नोटबंदी कर दी। जिसके बाद अब छोटे दुकानदार परेशान हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं पूछता हूं की तीन सालों में मोदी सरकार ने कितने स्विस बैंक खाते वालों को जेल भेजा है? जबकि सारा कालाधन वहीं रखा है’।