पटेल प्रतिमा को लेकर अखिलेश का बीजेपी पर तंज, कहा- लोगों ने लोहा इकट्ठा किया, लेकिन उसका पता नहीं चला

पटेल प्रतिमालखनऊ उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर लोहा एकत्र किया था, लेकिन अब उसका कहीं अता-पता नहीं है। लखनऊ में समाजवादी पार्टी मुख्यालय पर मंगलवार को सरदार पटेल की जयंती पर विशेष कार्यक्रम के दौरान अखिलेश ने यह बात कही।

यह भी पढ़ें:- मजदूरों ने ठेकेदार की पीट-पीट कर की हत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

अखिलेश ने कहा, “वह आयोजकों को धन्यवाद देना चाहते हैं। जब कभी भी वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जाती है, यह मैदान भर जाता है। सरदार पटेल ने देश को एक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लाखों किसानों का भरोसा सरदार पटेल पर था।”

भाजपा पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने लोहा इकट्ठा किया था, लेकिन उसका पता नहीं चला।

यह भी पढ़ें:- शर्मनाक: 24 साल के युवक ने 100 साल की बुजुर्ग महिला से किया बलात्कार

अखिलेश ने कहा, “हम भरोसा दिलाते हैं कि सरदार पटेल के नाम पर बड़ा काम करेंगे। भाजपा के लोग झूठ बोलते हैं। उस पर भरोसा कैसे कर लेते हैं। गरीब, किसान, युवा परेशान है। नौकरियां भी जा रही हैं। गन्ना किसानों के साथ भी धोखा हुआ।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV