नोटबंदी-जीएसटी को ‘भुगत रहा है देश’, राहुल चलाएंगे विरोधी कैंपेन

नोटबंदी-जीएसटीनई दिल्ली। मोदी सरकार के द्वारा 8 नवम्बर को नोटबंदी ऐतिहासिक फैसला लिया गया था। अब इसके एक साल पूरे होने वाले हैं। विपक्ष ने पहले ही इस दिन पर काला दिवस मनाने के घोषणा कर दी है। इसी क्रम में केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी ने ऐलान किया है कि वह ‘भुगत रहा है देश’ नाम से कैंपेन चलाएगी।

यह भी पढ़ें:- आधार कानून की वैधता पर पांच सदस्यीय संविधान पीठ करेगी सुनवाई

राहुल गांधी का कहना है कि देश की अर्थव्यवस्था पर सरकार ने दो टॉरपीडो से हमला किया है। पहला है नोटबंदी दूसरा है जीएसटी। जिससे अर्थव्यवस्था की इतनी बुरी हालत हो गई है। राहुल का कहना है कि जीएसटी अच्छी योजना है लेकिन सरकार ने उसे गलत तरीके से लागू किया। नोटबंदी से बचे तो मोदी सरकार गलत तरीके से जीएसटी लेकर आई।

कांग्रेस नेता आरपीएन सिंह का कहना है कि देश भर में 8 नवंबर को दो तरह से विरोध प्रदर्शन किये जाएंगे। एक कांग्रेस के सभी प्रभारी राज्यों के राजधानी में धरना प्रदर्शन करेंगे और दूसरा राज्य की राजधानी और जिले में रात 8 बजे कैंडिल मार्च निकाला जाएगा।

बता दें कांग्रेस मुख्यालय में नोटबंदी और जीएसटी पर सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस की रणनीति पर वरिष्ठ नेताओं के बीच बैठक हुई। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, मोतीलाल वोरा समेत कई कांग्रेस नेता शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:- आधार को लेकर ममता को ‘सुप्रीम’ झटका, मानना ही होगा पीएम मोदी का फरमान

इस बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि ‘8 नवंबर देश के लिए बेहद बुरा दिन था। मोदी सरकार किस तरह से नोटबंदी का जश्न मना सकती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को अभी तक आम जन की तकलीफों का ऐहसास नहीं हुआ। मानो देश को हुई तकलीफ का पीएम मोदी को पता ही नहीं।

उधर, बीजेपी पहले ही आठ नवंबर को काला धन विरोधी दिवस मनाने का ऐलान कर चुकी है। ऐसे में राहुल की इस रणनीति को बीजेपी के जवाब की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV