उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव : समाजवादी पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, घोषित किए सात प्रत्याशियों के नाम

निकाय चुनावोंलखनऊ। उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावों की तारीखों ऐलान होने के बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों को लेकर माथापच्ची करने में जुटी हुई हैं ऐसे में समाजवादी पार्टी ने बाजी मारते हुए सात जिलों से अपने मेयर पद के प्रत्याशियों के नामों का खुलासा कर दिया है। बता दें कि निर्वाचन आयोग ने बीती 27 अक्टूबर को ही निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया था।

समाजवादी पार्टी ने निकाय चुनाव के लिए अपने 7 मेयर पद के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। जिसमें पार्टी ने मेरठ से दीपू मलेठिया वाल्मीकि का नाम आगे किया है। वहीं बरेली से डॉक्टर आई.एस. तोमर चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे। इसके अलावा पार्टी ने मुरादाबाद से युसुफ अंसारी, अलीगढ से मुज़ाहिद किदवई और झांसी से राहुल सक्सेना का नाम मेयर पद के लिए आगे किया है।

निकाय चुनावों का हुआ ऐलान, जानिए आप के जिलें में कब होगा मतदान

इन जिलों के अलावा पार्टी ने अयोध्या-फैजाबाद से गुलशन बिंदू को मेयर पद का प्रत्याशी बनाया है। वहीं गोरखपुर में मेयर पद के लिए राहुल गुप्ता समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं।

सोशल मीडिया पर डाली सीएम योगी की ‘आपत्तिजनक’ तस्वीर, सात युवकों पर मामला दर्ज

आयोग ने बताया था कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव में तीन चरणों में मतदान संपन्न होगा। जिसमें पहला चरण 22 नवंबर, दूसरा चरण 26 नवंबर और तीसरा चरण 29 नवंबर को पूरा होगा। मतदान सुबह 7.30 से शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना एक दिसम्बर को होगी।

https://youtu.be/umKEg6OkmZY

 

LIVE TV