अंतरमहाविद्यालय कुश्ती के लिए कृपाशंकर होंगे प्रतियोगिता निदेशक

कृपाशंकरइंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की इंटर कॉलेज सीधी संभाग स्तरीय कुश्ती चैम्पियनशिप एल्वा वाणिज्य और विज्ञान महाविद्यालय इंदौर के मैदान में 27 अक्टूम्बर को आरंभ होगी। महाविद्यालय के प्राचार्य विवेक दुबे ने बताया की चैम्पियनशिप के लिए अर्जुन अवार्डी दंगल कोच कृपाशंकर पटेल को प्रतियोगिता निदेशक नियुक्त किया गया है ।

दुबे ने कहा की पहले भी एल्वा वाणिज्य और विज्ञान ने कई कार्यक्रम देवी अहिल्या विवि के जिम्नेशियम हॉल में आयोजित किए हैं। पर हमें खुशी इस बात की है की पहली बार विद्यालय अपने स्वय के प्रांगण में कुश्ती चैम्पियनशिप का आयोजन करने जा रहा है ।

इस मौके पर महाविद्यालय के क्रीडा खेल अधिकारी राघव जायसवाल ने बताया की सभी कुश्ती मुकाबले संयुक्त विश्व कुश्ती के नए नियमो को ध्यान में रखते हुए करवाए जाएंगे। यह पूरी प्रतियोगिता देश के प्रसिद्ध पहलवान, अंतर्राष्ट्रीय रेफरी, कृपाशंकर पटेल की देखभाल में होगी ।

राघव ने बताया की जैसे अभी हाल ही में संयुक्त विश्व कुश्ती ने कुश्ती के नियमो में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। साथ ही संयुक्त विश्व कुश्ती की ब्यूरो ने फ्री स्टाइल, महिला वर्ग और ग्रीको रोमन तीनों के वजन वर्गों की संख्या को आठ से बढ़ाकर 10 कर दिया है। उन्ही सभी नियमो को ध्यान में रखते हुए हम भी इस विश्वविद्यालय चैम्पियनशिप को कराने जा रहे है।

नए नीयम के अनुसार पहलवानों को वजन तौलने के तुरंत बाद उसी दिन कुश्ती मुकाबले में उतरना होगा। इल्वा कॉमर्स व साइंस महाविद्यालय की मेजबानी में आयोजित स्पर्धा में पुरुष-महिला फ्री स्टाईल व ग्रिकोरोमन के मुकाबले होंगे।

इसमें इंदौर संभाग के विभिन्न जिलों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। पहलवान कृपाशंकर के अलावा निर्णायक मंडल में विश्वामित्र अवार्डी वेदप्रकाश जावला, अंतर्राष्ट्रीय कोच वीरेन्द्र निचित, भारतीय खेल प्राधिकरण के कोच योगेन्द्र सेन और गोरव आर्य भी होगे।

LIVE TV