दिल्ली में फिर शुरू होगी वाहनों की ऑड-ईवन योजना : कैलाश गहलोत

ऑड-ईवन योजनानई दिल्ली सर्दी से पहले दिल्ली और एनसीआर की हवा की गुणवत्ता खराबा होती जा रही है इसलिए दिल्ली सरकार ने कहा है कि वह राजधानी में ऑड-ईवन योजना को फिर से लागू कर सकती है। दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को लिखे एक पत्र में दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (डीटीसी) को विषम-सम योजना के कार्यान्वयन के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।

‘आईसीयू में अर्थव्यवस्था, नोटबंदी और जीएसटी के कारण हुआ बुरा हाल’

इस योजना के अंतर्गत विषम नंबर से पंजीकृत निजी वाहन विषम दिनांक वाले दिन चलेंगी और सम नंबर वाले वाहन सम दिनांक वाले दिन चलेंगी।

सप्ताहांत और सार्वजनिक छुट्टियों के दिन यह योजना लागू नहीं होगी।

मंत्री ने डीटीसी को बसों/कंडक्टर का प्रबंध करने के लिए भी कार्य योजना तैयार करने और उसको सात दिन के भीतर जमा करने का निर्देश दिया।

पत्र में लिखा गया, “दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर के कारण सरकार को विषम-सम योजना समेत कई आपातकालीन उपायों को लागू करना पड़ सकता है।”

बीजेपी के नेता मेरा ऑनलाइन कर रहे पीछा, रख रहे पोस्ट पर नजर : राबर्ट वाड्रा

पत्र में आगे लिखा गया, “इसलिए, यह आवश्यक है कि परिवहन विभाग/ डीटीसी/ डीआईएमटीएस इस योजना की घोषणा के वक्त इसके कार्यान्वयन के लिए पूरी तरह तैयार रहें।

देखें वीडियो:-

LIVE TV