अपने गानों से हंसाने वाली ढिंचैक पूजा का घरवालों ने किया बुरा हाल, फूट-फूट कर रोईं
मुंबई : बिग बॉस के घर में लग्जरी बजट टास्क ‘खुल जा सिम सिम’ चल रहा है. पहले दिन से ही हिना खान और बाकी कंटेस्टेंट ढिंचैक पूजा का मजाक बना रहे हैं. तीन दिन में ही पूजा घरवालों से परेशान हो गई और फूट-फूट कर रोने लगीं.
इस टॉस्क के लिए घरवालों को दो टीमों में बाँटा गया है. सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर अटैक कर रहे थे. सभी कंटेस्टेंट एक-दूसरे पर पानी और गोबर फेंक रहे थें. इस दौरान बंदगी कालरा और हिना के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि घर के सदस्यों को बीच-बचाव करना पड़ा.
इस टॉस्क के अनुसार जब गुफा का दरवाजा खुलेगा तब किसी भी एक टीम से एक सदस्य को खेल को छोड़ना होगा और तुरंत घर के अंदर जाना है. दूसरी टीम के कंटेस्टेंट पूजा को ये गेम बीच में ही छोड़ने के लिए कहते है. पूजा पहले से ही अच्छा फील नहीं कर रही थी.
पूजा ने बर्जर बजते ही गेम को छोड़ दिया और जैसे ही वह घर के अंदर आई उन्हें शिल्पा शिंदे दिखी और उनसे बात करते ही पूजा इमोशनल हो गई और रोने लगीं.
यह भी पढ़ें : ‘जीजी मां’ में सालों बाद नजर आएंगे ये एक्टर, अपने किरदार से हैं बेहद खुश
पूजा ने कहा कि उनकी तबियत अच्छी नहीं थी वह बैठ नहीं पा रही हैं. लेकिन अब घरवाले उनके बारे में भला बुरा कह रहे हैं. वह इस बात से अपसेट है कि लोग उन्हें काफी जज कर रहे हैं. शिल्पा ने उन्हें समझाया, जिसके बाद पूजा के आसूं रुके.
पूजा को सभी सदस्य आसानी से अपना टारगेट बना रहे हैं. पूजा का खेल को छोड़ना भारी पड़ सकता है. ऐसा हो सकता है कि उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ सकती है.