दिग्गज कंपनी ने जियो पर कसा शिकंजा, सिर्फ 999 रुपये में देगी 4जी स्मार्टफोन
नई दिल्ली। भारत में टेलिकॉम इंडस्ट्री में आजकल सस्ते की जबरदस्त होड़ लगी हुई है. मार्केट में रिलायंस जियो के आने के बाद सारी कंपनियां पहले तो सस्ते 4G इंटरनेट के लिए प्रतिस्पर्धा में लग गईं. फिर जब जियो फोन आया तो कंपनियों ने इस तरफ भी अपना ध्यान लगाया और सस्ते इंटरनेट के साथ सस्ता 4G फोन देने की होड़ शुरू हो गई.
सस्ता 4G फोन देगी वोडाफोन
इस कड़ी में जहां जियो, एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियां पहले से ही मौजूद हैं वहीं अब वोडाफोन ने भी बड़ी घोषणा की है. वोडाफोन इंडिया ने सिर्फ 999 रुपये में 4G स्मार्टफोन देने की घोषणा कर सभी चौंका दिया है.
फेसबुक लाया नया ऐप, जिससे जानिए किसी के भी पर्सनल राज
कंपनी ने मगलवार के दिन यह घोषणा की है और बताया है कि सस्ते स्मार्टफोन के लिए उसने मोबाइल फोन निमार्ता कंपनी माइक्रोमैक्स से करार किया है. यह फोन ‘भारत 2 अल्ट्रा’ के नाम से पेश किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि इसका कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले सस्ते स्मार्टफोन की श्रेणी में पहली बार स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वालों के लिए काफी बेहतर है.
’64 फीसदी एंड्रायड डिवाइसों पर क्रोम का ट्रैफिक सुरक्षित’
ऐसे मिलेगा फोन
इस फोन को खरीदने के लिए ग्राहकों को शुरुआत में 2,899 रुपये अदा करने होंगे. इसके साथ ही तीन साल तक हर महीने 150 रुपये का रिचार्ज भी कराना होगा. पहले 18 महीने पूरे होने पर ग्राहक को वोडाफोन एम-पेसा वॉलिट में 900 रुपये और 36 महीने पूरे होने पर 1000 हजार रुपये वापस किये जाएंगे. इस तरह से यह फोन कुल 999 रुपए में मिलेगा.