भोपाल में दो दिवसीय ‘हृदय-दृश्यम’ संगीत उत्सव आज से
भोपाल| मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार से दो दिवसीय ‘हृदय-दृश्यम’ संगीत उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत कार्यक्रम चार अलग-अलग स्थलों पर होंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, संगीत उत्सव में पहले दिन शाम पांच बजे शौर्य स्मारक पर अमान एंड अयान बंगस और शाम छह बजे गौहर महल में पंडित विश्व मोहन भट्ट का कार्यक्रम होगा।
BJP महिला नेता ने लिया 50 हजार रिश्वत, सीएम के निर्देश पर पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसी दिन शाम सात बजे भारत भवन में जोए अल्वेरश और अनुराधा पाल तथा रात नौ बजे इकबाल मैदान पर धारूव संगारी का कार्यक्रम होगा।
संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि संगीत उत्सव के दूसरे दिन 22 अक्टूबर की शाम पांच बजे शौर्य स्मारक पर शैफाली एंड परपल स्टूडियो की प्रस्तुति और शाम छह बजे गौहर महल परिसर में ड्रम्स ऑफ इंडिया के तहत उस्ताद फजल कुरैशी की प्रस्तुति होगी।
प्रतिबंध नहीं हटाया तो दूसरे देश के लिए खेलूंगा : श्रीसंत
इसी दिन शाम सात बजे भारत भवन में शबीर खान एंड सबरास की प्रस्तुति और रात नौ बजे इकबाल मैदान पर भूपेंदर एंड मिताली कार्यक्रम पेश करेंगे। संगीत के रसिकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।