बोफोर्स घोटाले में सामने आया ‘पाक कनेक्शन’, स्मृति ईरानी बोलीं- सच्चाई जानना चाहता है देश

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानीनई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए बोफोर्स मामले को एक बार फिर उठाया है। हाल ही में विदेशी पत्रकार माइकल हर्शमैन ने इस महाघोटाले को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है जिसके बाद से स्मृति ईरानी ने भी विपक्षियों को अपने निशाने पर ले लिया है।

केंद्रीय मंत्री ने बोफोर्स मामले को लेकर कांग्रेस पर सवाल दागते हुए कहा है कि माइकल हर्शमैन द्वारा जो खुलासा किया गया है उससे इस मामले में किसी पाकिस्तानी व्यक्ति के शामिल होने की बात नजर आती है। ईरानी ने बताया कि इस केस की छानबीन के समय विदेशी पत्रकार हर्शमैन का ध्यान बीसीसीआई बैंक की ओर गया। जिसकी गहनता पूर्वक जांच करने पर पता चला कि इस बैंक की स्थापना पाकिस्तानी बैंकर्स द्वारा ही की गई है। उन्होंने सीबीआई द्वारा बोफोर्स घोटाले का पूरा सच सामने लाए जाने की उम्मीद जताई है।

अयोध्या में योगी सरकार ने तोड़ा बाबा राम रहीम का रिकॉर्ड!

वीपी सिंह ने उठाई थी आवाज

केंद्रीय मंत्री ईरानी ने बताया कि हर्शमैन ने जो खुलासा किया है उसके मुताबिक तत्कालीन वित्तमंत्री वीपी सिंह को इस मामले की जानकारी दी गई थी, उन्होंने वीपी सिंह से बताया था कि बोफोर्स मामले की रिश्वत की सारी धनराशि स्विट्जरलैंड के बैंक खातों में जा रही हैं।

दिवाली से ठीक पहले पीएम मोदी के खिलाफ फूटा बम, मिला चैलेंज- अगर दम है तो करें…

इस बात की जानकारी मिलते ही सिंह ने उनसे मामले की जांच जारी रखने के लिए कहा था लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ महीनों के बाद वीपी सिंह को वित्त मंत्री के पद से हटा दिया गया था। जिसके बाद अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का कहना है कि हर्शमैन ने दावा किया है कि उन्हें घूस देने की कोशिश की गई। और तो और इस मामले को लेकर उन्हें धमकी भी दी गई। इसके अलावा उनसे वीपी सिंह को भी कलंकित करने का आग्रह किया गया था।

LIVE TV