लालू ने भी उड़ाया ‘विकास’ का मजाक, कहा- जो पैदा ही नहीं हुआ वो मरेगा क्या
नई दिल्ली। आज कल सेलिब्रिटीस से भी ज्यादा सुर्खियां ‘विकास’ बटौर रहा है। इन दिनों विकास का नाम हर नेता के जुबान पर छाया हुआ है।
जब से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा है कि ‘विकास पागल हो गया है’, तभी से लोग हाथ धो कर विकास के पीछे ही पड़ गए है। साथ ही विकास सोशल मीडिया पर भी जमकर ट्रोल हो रहा है।
मेधावी लड़कियों को पीएम मोदी का तोहफा, 51 हजार का मिलेगा शादी शगुन
वहीं राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए विकास के नारे पर तंज कसा है। जी हां, लालू ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि जो विकास पैदा ही नहीं हुआ वो मरेगा क्या।
यह ट्वीट लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना के एक दिवसीय यात्रा शुरू होने से पहले किया था। लालू प्रसाद यादव ने ट्विटर के एक यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘जो पैदा ही नहीं हुआ है, वह मरेगा क्या, इसलिए किसका ‘दुख’ (RIP)’।
बिहार के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, भरी महफिल में टाल दी नीतीश कुमार की मांग
दरअसल लालू से एक ट्विटर यूजर ने भाजपा के खिलाफ चलाए जा रहे हैशटैग को रीट्वीट करने के लिए अनुरोध किया था। यूजर की बात मानते हुए और भाजपा पर निशाना साधते हुए लालू यादव ने हैशटैग में अपनी तरफ से एक लाइन जोड़ते हुए उसे रीट्वीट कर दिया।