हैदराबाद टी-20 : कप्तान कोहली अपने नाम सकते है ये बड़ा रिकॉर्ड, बस बनाने होंगे 37 रन

कप्तान कोहलीहैदराबाद। भारत और आस्ट्रेलिया की टीमें आज उप्पल के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में निर्णायक मुकाबला खेलने उतरेंगी। रांची में खेला गया पहला मैच भारत ने जीता था जबकि गुवाहाटी में खेला गया दूसरा मैच आस्ट्रेलिया के नाम रहा था। राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला तीसरा टी-20 सीरीज का निर्णायक मैच आज होगा। इस मैच पर यूं तो टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की निगाहें जीत पर होंगी, लेकिन कप्तान कोहली की नजरें इन खास रिकॉर्ड पर भी होंगी।

हैदराबाद टी-20 : कंगारुओं के पसीने छुड़ा, सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

विराट कोहली इस मैच में टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। फिलहाल टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ब्रैंडन मैकलम हैं।

मैकलम ने 71 टी 20 मैचों में 2 शतकों और 13 अर्धशतकों की मदद से 2,140 रन बनाए हैं, जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंकाई बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान हैं। दिलशान के नाम 80 टी 20 मैचों में 1,889 रन दर्ज हैं। इस दौरान दिलशान ने 1 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं।

कम होने का नाम नहीं ले रही बेन स्टोक्स की मुसीबतें, सामने आया एक और मामला

अगर विराट कोहली के टी 20 रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने 17 अर्धशतकों की मदद से 52 टी 20 मैचों में 1852 रन बनाए हैं और वो तिलकरत्ने दिलशान से मजह 37 रन पीछे हैं।

टीमें : 

भारत : विराट कोहली (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, शिखर धवन, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, केदार जाधव, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, आशीष नेहरा, लोकेश राहुल और अक्षर पटेल।

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वार्नर (कप्तान), मोएजिज हेनरिक्स, एरॉन फिंच, टिम पेन (विकेटकीपर), डेनियल क्रिस्टियन, ग्लेन मैक्सवेल, जेसन बेहेरेन्डॉर्फ, नाथन कल्टर-नाइल, ट्रेविस हेड, एडम जाम्पा, एंड्रयू टाइ, केन रिचर्डसन।

LIVE TV