गूगल दे रहा करोड़ों रुपये कमाने का मौका, बनाएं अपनी आईडी और…

गूगल दे रहा करोड़ों रुपये कमाने का मौकानई दिल्ली। गूगल एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां हमारी अधिकतर समस्याएं चुटकियों में हल हो जाती हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि गूगल से हम केवल चीजें सर्च ही नहीं बल्कि लाखों रुपये भी कमा सकते है।

जी हां, अब आप गूगल का इस्तेमाल कर आसानी से करोड़ो रुपये कमा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि किस तरह से आप गूगल से करोड़ो रुपये कमा सकते हैं।

दरअसल गूगल की एक कंपनी है Adsense। इस कंपनी के माध्यम से गूगल विज्ञापन का कारोबार करती है।

टीवी स्टार ने दिया ऐसा बेबाक इंटरव्यू, जिसे देख मां ने की खुदकुशी

यह दुनियाभर में सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा पैसे देने वाला एड नेटवर्क है। गूगल आपके काम पर विज्ञापन देता है।

इन विज्ञापन पर यूजर का इंटरेक्शन बढ़ने से कंपनी के साथ-साथ आपकी भी कमाई होती है, जिससे लोग करोड़ो रुपये कमा रहे है।

बता दें कि गूगल Adsense YouTube, Blog, Website पर Ads लाने का काम करता है। इससे आपके बनाए हुए वीडियो और आर्टिकल पर यूजर की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती है, बढ़ती संख्या के हिसाब से आपकी कमाई का स्तर भी बढ़ता जाता है।

अनुपम के विरोध में लाल रंग से रंगी FTII की दीवारें

Adsense के माध्यम से कमाई करने के लिए आपको सबसे पहले अपनी GMAIL ID बनानी होगी। इसके बाद यूजर्स को GMAIL ID के जरिए YOU TUBE या BLOG पर अपना पेज बनाना होगा।

अब इस पेज पर वीडियो या आर्टिकल अपलोड करें। इस वीडियो या आर्टिकल को मॉनिटाइज करने के लिए गूगल Adsense पर लॉगइन करें। सारी प्रक्रिया करने के बाद आपका Adsense अकाउंट खुल जाएगा। Adsense में रजिस्ट्रेशन के बाद वीडियो या आर्टिकल पर ऐड आता है तो आपको पैसा मिलेगा।

यह पैसा जब 100 डॉलर तक पहुंच जाएगा तभी आपको भुगतान किया जाता है। 100 डॉलर पूरे होने पर गूगल आपको एक पिन भेजता है, इस पिन को आप अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर करा दें। इसके बाद आपके बैंक में गूगल की तरफ से पेमेंट मिल जाएगा।

LIVE TV