वाहनों की रिकॉर्ड तोड़ बिक्री के साथ मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने हासिल की 41 फीसदी की बढ़ोतरी

मर्सिडीज-बेंज इंडियामुंबई। मर्सिडीज-बेंज इंडिया ने जुलाई-सितंबर 2017 अवधि के दौरान 4698 वाहनों की बिक्री के साथ 41 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की है। इस वृद्धि के साथ ही ब्रांड ने जनवरी-सितंबर अवधि में 11869 वाहनों की बिक्री के साथ अब तक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की है, जो पिछले वर्ष से 19.6 प्रतिशत अधिक है।

मर्सिडीज-बेन्ज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ रोलन्ड फॉल्जर ने कहा, “हमने ‘अब तक के सर्वश्रेष्ठ’ बिक्री परिणाम दर्ज करते हुए भारत के लग्जरी कार बाजार में अपने अग्रणी स्थान को बरकरार रखा है। तीसरी तिमाही में 41 प्रतिशत की रिकॉर्ड बढ़त के साथ ही हमें दूसरी तिमाही के अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने की खुशी है। खासकर लॉन्ग व्हीलबेस ई-क्लास सेडान की अभूतपूर्व मांग ने हमारी बिक्री की सफलता में काफी अधिक योगदान दिया है। इसके साथ ही एनजीसी, सेडान, एसयूवी और एएमजी कारों में स्थायी विकास हासिल हुआ है।”

बलात्कारी बाबा के बाद हनीप्रीत का भी खौफनाक चेहरा आया सामने, 1.25 करोड़ में बना प्लान!

ब्रांड के लग्जरी एसयूवी सेग्मेंट ने मजबूत विकास हासिल करते हुए जनवरी-सितंबर 2017 की अवधि में एक ठोस वृद्धि दर्ज की है। एसयूवी की वृद्धि के बाद सेडान सेग्मेंट जनवरी-सितंबर 2017 के दौरान मजबूत बढ़त के साथ दूसरे नंबर पर रहा। ब्रांड की ड्रीम कारों तथा हाई-परफॉर्मेंस एएमजी मॉडल्स ने भी परफॉर्मेंस सेग्मेंट में अपनी विकास गति बरकरार रखते हुए एक स्थायी वार्षिक बढ़त हासिल की है।

आतंकवाद के खिलाफ खुलकर साथ आए भारत और यूरोप, मुक्त व्यापार पर होगी बातचीत

फॉल्जर ने बताया, “लग्जरी कार उद्योग में हमारे वाहनों की बिक्री संख्या बढ़ रही है। पूरे विश्व में ऑटोमोबाइल के अविष्कारकों के रूप में और भारत में लग्जरी गाड़ियों के निर्माता होने के नाते हम भारतीय ऑटोमोटिव उद्योग के तेज बदलते परिदृश्य को लेकर काफी आशावादी हैं।”

LIVE TV