मेक्सिको में बस दुर्घटना में 15 की मौत, 37 घायल

मेक्सिकोमेक्सिको सिटी| पश्चिमी मेक्सिको के जेलिस्को में बस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 37 घायल हो गए। जेलिस्को के आपात सेवा और दमकल विभाग के प्रमुख जोस त्रिनिडाड लोपेज रिवस ने एफे को बताया कि यह दुर्घटना रविवार को शाम 7.30 बजे ब्रेक फेल होने से हुई। बस में सवार यात्री सैन जुआन डे लोक लागोस से छुट्टियां बिताकर लौट रहे थे।

अन्ना हजारे ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- फिर करुंगा बड़ा आन्दोलन

लोपेज रिवस ने बताया कि अयोटलान के लोगों ने एक निजी बस किराए ली थी, जिसकी हालत ठीक नहीं थी और यह वाहन के ब्रेक फेल होने से यह घटना हुई।

लोपेज रिवस ने कहा कि घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, यह घटना ब्रेक फेल होने से हुई, जिस वजह से गाड़ी पलट गई।

पिछड़ा वर्ग की सब कैटेगरी के लिए आयोग गठित

इस घटना के बाद 11 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि चार ने बाद में अस्पताल के दौरान दम तोड़ दिया।

LIVE TV