एशेज सीरीज : तहलका मचाने को तैयार मोइन अली, करेंगे बाउंसर का सामना

एशेज सीरीजलंदन। घरेलू सत्र में बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोइन अली का कहना है कि वह अगले महीने से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली एशेज सीरीज में ‘बाउंसर’ की चुनौती के लिए तैयार हैं। मोइन को वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई सीरीज में भी वह इंग्लैंड की तरफ से चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 250 रन बनाने वाले और 25 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

#INDvsAUS : रोहित के शतक ने टीम इंडिया की झोली में डाली एक और जीत, बनाया वनडे रैंकिंग का बादशाह

मोइन ने 2015 में एशेज सीरीज में अहम रोल निभाया था। लेकिन, शॉर्ट गेंदों को उनकी कमजोरी माना जाता है।

आईडब्ल्यूएफ ने डोपिंग का उल्लंघन करने वाले 9 देशों पर लगाया प्रतिबंध

ईएसपीएनक्रिकइंफो ने मोइन के हवाले से लिखा है, “इस पर (शॉर्ट पिच गेंदों) मैं काम कर रहा हूं। मेरा मानना है जब आप बल्लेबाजी करने जाते हैं तो वही अच्छी स्थिति होती है। मैं जिस भी नंबर पर बल्लेबाजी करने जाऊं, मैं अपनी तरह खेल सकता हूं। मैं जिस तरह खेलता हूं उसमें मैं थोड़ा बदलाव करना चाहता हूं, लेकिन मानसिकता को लेकर मैं सिर्फ जाकर अपना खेल खेलने की सोच रखना चाहता हूं। मैंने उनके (आस्ट्रेलिया के) खिलाफ पहले भी बल्लेबाजी की है। मैं जल्दी कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन मैं पूरी तरह से तैयार हूं।”

पाकिस्तानी खिलाडियों को NOC के लिए घरेलू टी-20 लीग खेलना जरूरी : पीसीबी

मोइन ने कहा, “वे बाउंसर डालने की कोशिश करेंगे, लेकिन जब भी शॉर्ट गेंदें आती हैं आपके पास रन करने का मौका होता है। मैं इस पर कड़ी मेहनत करूंगा। मैं एशेज के लिए उत्साहित हूं।’

LIVE TV