पीएम मोदी को मात देने के लिए राहुल ने कसी कमर, इस तरह से बिछाएंगे चुनावी बिसात
गुजरात। इन दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपनी कमर कसने में लगी हुई हैं। क्योंकि आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ही यह उनका असल टेस्ट होगा और इसमें जो भी पास होगा इससे उस पार्टी की आगे की दिशा और दशा तय हो जाएगी। गुजरात में अपनी पैठ जमाने को लेकर जहां कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात का दौरा किया था वहीं अब उनके बाद कांग्रेस के युवराज भी गुजरात के दौरे पर हैं।
कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से गुजरात दौरे पर हैं। गुजरात पहुंचे राहुल गांधी ने भगवान द्वारकाधीश से आशीर्वाद लेने के बाद अपने रोड शो की शुरुआत की और इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भेदभाव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी सारी योजनाएं अमीरों के लिए ही हैं उनके दिल में गरीबों के लिए कोई जगह नहीं है।
राहुल गांधी यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने एकाएक देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत ही करारा हमला किया है। उनके इस फैसले की वजह से तमाम छोटे व्यापारी और दुकनादारों को जबर्दस्त चोट लगी है। वे इस चोट से उबर भी नहीं पाए थे कि जीएसटी के रूप में उन्होंने एक और जबरदस्त वार कर दिया।
गौरतलब है कि साल 2017 के अंत में ही गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसको लेकर ही राहुल ने यहां का दौरा किया है लेकिन खास बात यह है कि उनका यह दौरा केवल सौराष्ट्र के इलाकों तक ही केंद्रित रहेगा। इस दौरान राहुल जनता से रूबरू होने के बाद छात्रों, किसानों, व्यापरियों से भी मुलाक़ात करेंगे। मालूम हो कि, राहुल गांधी हाल ही में अमेरिकी दौरे से भारत लौटे हैं। हार्दिक पटेल ने ट्विट कर राहुल गांधी का गुजरात में स्वागत किया है।
2019 में भाजपा इस तरह से करेगी कांग्रेस का काम तमाम, शाह ने दिया मंत्र
नहीं मिली इजाजत
बता दें कि पहले राहुल गांधी ने खुली जीप से ही लगभग 135 किलोमीटर लंबा सफर तय कर चुनाव प्रचार करने का मन बनाया था लेकिन राज्य के पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए उनकी इस मांग को ठुकरा दिया। जिसके बाद अब वे सीसीटीवी कैमरों से लैस लग्जरी बस से अपनी यात्रा करेंगे।
हनीप्रीत के पूर्व पति ने जारी की हनीमून की तस्वीरें
बैलगाड़ी से करेंगे यात्रा
अपने गुजरात दौरे के दौरान राहुल गांधी द्वारका से 25 किमी दूर हांजापार गांव में पारंपरिक बैलगाड़ी से भी यात्रा करेंगे। यहां पर उनका सौराष्ट्र की पारंपरिक शैली में स्वागत सम्मान भी किया जाएगा। यहां पर जहां एक ओर लोगों के बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था की गई है वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी के लिए विशेष पारंपरिक खाट की व्यवस्था है। इसके बाद वे जामनगर में रात बिताने के बाद मंगलवार सुबह राजकोट, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी के गृह नगर और सौराष्ट्र क्षेत्र के महत्वपूर्ण दौर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद बुधवार को वे सुरेंद्र नगर पहुंचेंगे और अपने दौरे के अंतिम दिन वे अहमदाबाद जिले के वीरमगाम से अपनी यात्रा का समापन करेंगे।