95 मोबाइल कंपनियों ने किया भारत में निवेश : रविशंकर प्रसाद
नई दिल्ली| सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री रविशंकर प्रसाद ने रविवार को कहा कि मोबाइल निर्माण करने वाली 95 विदेशी कंपनियों ने भारत में अपने संयंत्र स्थापित किए हैं। प्रसाद ने कैपिटल फाउंडेशन के बार्षिक कार्यक्रम में यह बात कही।
उन्होंने कहा, “आज 95 मोबाइल निर्माण करने वाली फैक्टरियां भारत आ रही हैं और भारत इलेक्ट्रोनिक्स और मोबाइल उत्पादन का गढ़ बनाता जा रहा है। इन में से 32 कंपनियों ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपने संयंत्र स्थापित किए हैं।”
बीएचयू के हालात तनावपूर्ण, हिरासत में लिए गए राज बब्बर और पी.एल. पुनिया
मंत्री ने कहा, “हर दिन हम तीन-चार नए स्टाअर्ट-अप ला रहे हैं। वो आईआईटी से पढ़ने वाले हैं। उन्होंने अमेरिका में नौकरी छोड़ दी और भारत वापस आ गए।”
उन्होंने कहा, “सिलिकन वैली (अमेरिका) में 51 प्रतिशत नए आविष्कार आईटी पर आधारित हैं। उनमें से 14 प्रतिशत भारतीय दिमाग की उपज हैं। इस तरह भारत आगे बढ़ रहा है।”
पूर्व सांसद ने किया शिक्षकों का सम्मान, भेट किए स्मृति चिह्न
मंत्री ने साथ ही बताया कि सरकार की योजना डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत छह करोड़ परिवारों को डिजिटल साक्षारता प्रदान करने की है।