आज से पीएम मोदी का दो दिवसीय वाराणसी दौरा, 17 योजनाओं की करेंगे शुरुआत
वाराणसी। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी आज से दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर हैं. पीएम मोदी 22 और 23 सितंबर को वाराणसी में रहेंगे. प्रधानमंत्री के दो दिवसीय दौरे की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीरेका सभागार में गुरूवार को हुई एक बैठक में एडीजी ने आला अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक समीक्षा बैठक की.
पीएम मोदी के सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो प्रशासनिक अमला इसके लिए हर स्तर पर तैयारियां पुख्ता करने को तैयार है. प्रधानमंत्री का दौरा पूरी तरह से तीसरी आंख यानी सीसीटीवी कैमरे की जद में होगा. साथ ही, शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है. यही नहीं, दौरे पर पीएसी और पैरा मिलिट्री फोर्स के साथ खुफिया विभाग की भी नज़र रहेगी.
रीवा राजमहल में 50 करोड़ की डैकती मामले में 3 गिरफ्तार
वाराणसी से सांसद पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीरेका के सभागार में हुए बैठक में एडीजी वी महापात्रा ने इंडीकेट करते हुए कहा कि पीएम के रुट में पड़ने वाले सभी मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल लगाया गया है और किसी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से तैयार है.
पीएम की सुरक्षा को लेकर वाराणसी के पुलिस कप्तान बी. के. भारद्वाज से बातचीत में बताया कि पीएम की सुरक्षा के मद्देनजर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है और साथ ही खुफिया विभाग एलआयू के जवान भी तैनात किए गए हैं और प्रमुख जगहों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.
ये रहेगा पीएम का कार्यक्रम
2:45 PM – वाराणसी पहुंचेंगे
02.50 PM – हेलिकॉप्टर से पुलिस लाइन रवाना
03.30 PM – लालपुर ट्रेड फैसिलिटेशन सेंटर
05.10PM – पुलिस लाइन से डेरका हेलिपेड रवाना
05.40 to 06.30 PM – डेरेका गेस्ट हाउस में वर्कर्स से मुलाकात
07. 25 PM – तुलसी मानस मंदिर से दुर्गा कुंड
प्रधानमंत्री बाड़ा लालपुर में देश को दीनदयाल हस्तकला संकुल-हस्तशिल्प के लिए एक व्यापार सुविधा केंद्र समर्पित करेंगे. पीएम थोड़ी देर यहां रूककर संकुल में सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे. वहीं नरेन्द्र मोदी एक वीडियो लिंक के माध्यम से महामना एक्सप्रेस को झंडी दिखायेंगे. यह ट्रेन वाराणसी को गुजरात में सूरत और वडोदरा के साथ जोड़ेगी.
इसी स्थान पर प्रधानमंत्री शहर में विभिन्न विकास कार्यों की आधारशीला की पट्टिकाओं को रखेंगे और शहर को कई विकास कार्य समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री उत्कर्ष बैंक की बैंकिंग सेवाओं का उद्घाटन करेंगे और बैंक के मुख्यालय की इमारत की आधारशिला के लिए एक पट्टिका का भी अनावरण करेंगे. उत्कर्ष बैंक को माइक्रो फाइनेंस के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल है.
अरुण जेटली: आर्थिक सुस्ती से निपटने को उठाए जाएंगे उपयुक्त कदम
प्रधानमंत्री एक वीडियो लिंक के माध्यम से वाराणसी के लोगों को एक जल एम्बुलेंस सेवा और एक जल शव वाहन सेवा भी समर्पित करेंगे. 22 सितंबर की शाम को प्रधानमंत्री वाराणसी के ऐतिहासिक तुलसी मानस मंदिर का दर्शन करेंगे. वे “रामायण” पर आधारित डाक टिकट जारी करेंगे. इसके बाद वे शहर के दुर्गा माता मंदिर का दर्शन करेंगे.
23 सितंबर को प्रधानमंत्री संक्षिप्त रूप से शहंशाहपुर गांव में एक स्वच्छता संबंधी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वे एक पशुधन आरोग्य मेला जाएंगे. साथ प्रधानमंत्री, ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करेंगे और सभा को संबोधित करेंगे.