‘कुमकुम’ का प्यारा सा बंधन टूटने की कगार पर, 8 साल बाद हो रहा तलाक

जूही और सचिन श्रॉफमुंबई। स्‍टार प्‍लस के शो ‘कुमकुम प्‍यारा सा बंधन’ से घर घर की चहेती बनीं जूही परमार के फैंस के निजी जीवन जुड़ी एक खबर सामने आई है। इस खबर ने उनके फैंस को तगड़ा झटका दिया है। 8 साल से वैवाहिक जीवन बिता रही जूही और सचिन श्रॉफ हमेशा के लिए अलग होने जा रहे हैं। जूही और सचिन का डिवोर्स हो रहा है।

जूही और सचिन का आठ साल पुराना रिश्‍ता है। दोनों ने साल 2009 में धूम धाम से शादी की थी। यह दोनों की लव मैरिज थी। एक शो में हुई मुलाकात का सिलसिला पांच महीनों तक बरकरार रहा। मुलाकात प्‍यार में बदली और दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया था।

यह भी पढ़ें: Video: एमी अवॉर्ड्स में देसी गर्ल ने रेड कार्पेट के बाद स्टेज पर ढाया कहर

इनकी शादी में छोटे पर्दे की कई हस्तियां देखने को मिली थीं। दोनों साथ में कई रियलिटी शो में भी नजर आ चुके हैं। जूही बिग बॉस की विनर भी बन चुकी हैं। इन दिनों वह कलर्स पर टेलिकास्‍ट हो रहे ‘कर्मफल दाता शनिदेव’ में शनिदेव की मां के किरदार में नजर आ रही हैं।

यह भी पढ़ें:  निया के जन्‍मदिन पर देखें उनकी वायरल हुई जबरदस्त हॉट तस्‍वीरें

वहीं सचिन इन दिनों एंड टीवी के शो श्रीकृष्‍ण में नजर आ रहे हैं। सचिन इससे पहले छोटे पर्दे पर कई सीरियल में काम कर चुके हैं। जी टीवी के शो ‘सिंदूर तेरे नाम का’ से छोटे पर्दे पर एंट्री करने वाले सचिन ‘सात फेरे’, ‘नागिन’, ‘बनूं मैं तेरी दुल्‍हन’, ‘तुम्‍हारी पाखी’ के अलावा कई सीरियल में अलग  अलग किरदार निभा चुके हैं।

जूही और सचिन की चार साल की एक बेटी भी है। दोनों की बेटी का नाम समायरा है। इनके अलग होने की खबरें कुछ समय पहले से ही सुर्खियों में आने लगी थीं लेकिन तब दोनों ने इन खबरों को अफवाह का नाम दे दिया था। दोनों तकरीबन एक साल से अलग रह रहे हैं।

 

https://youtu.be/S2YUb5QdYtM?t=1

 

https://youtu.be/UgecoSXXDso?t=19

 

LIVE TV