नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के बारे में जानने के लिए लोगों में खासी दिलचस्पी देखने को मिल रही है। लोगों की इस दिलचस्पी ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर #12thPassModi हैशटैग ट्रेंड करा दिया।
नरेंद्र मोदी की डिग्री पर #12thPassModi
#12thPassModi हैशटैग पर लोग यहां पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं। वहीं दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने डीयू से पीएम मोदी की डिग्री को सार्वजनिक करने की मांग की है। इस हैशटैग पर अब तक लगभग 30 हजार ट्वीट्स हो चुके हैं।
हैशटैग #12thPassModi पर लोग पीएम मोदी से सीधे सवाल कर रहे हैं। कुछ लोग डिग्री को लेकर पीएम पर निशाना भी साध रहे हैं तो वहीं कुछ पीएम के समर्थन में भी ट्वीट्स कर रहे हैं।
Modi ji must realize that he is indeed setting a dangerous trend by not furnishing his degree.#12PassModi pic.twitter.com/GsYTjhSozP
— AAP (@AamAadmiParty) May 6, 2016
इससे पहले गुरुवार के दिन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर फिर से सवाल खड़े किए थे। इस बार केजरीवाल ने मोदी की दिल्ली यूनिवर्सिटी की बीए की डिग्री पर सवाल उठाए थे। केजरीवाल ने कहा था कि मोदी के पास दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऐसी कोई डिग्री नहीं है, जिसमें वह बीए पास हों। केजरीवाल ने तो यहां तक आरोप लगाए कि मोदी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए किया ही नहीं है, और न ही यूनिवर्सिटी के पास इसका कोई रिकॉर्ड है।
मोदी अगस्टा पर सोनिया के साथ, सोनिया फर्जी डिग्री पर मोदी के साथ। "कांग्रेस का हाथ भाजपा के साथ" pic.twitter.com/M1HBsu430E
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 6, 2016
केजरीवाल ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने पीएम की डिग्री से जुड़े रिकॉर्ड दिखाने से मना कर दिया है। क्यों? मेरी जानकारी है कि उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कोई बीए नहीं किया है। यूनिवर्सिटी के पास इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है। कुछ अखबारों में छपी पीएम की डिग्री फर्जी है।
It is not necessary to be highly educated to be a good administrator.But integrity is a quality that can't be compromised upon#12thPassModi
— Manish Sisodia (@msisodia) May 6, 2016
वहीं इस मामले पर आम आदमी पार्टी के नेता आशीष खेतान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के अधिकारियों से करीब एक घंटे की मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद खेतान ने कहा था कि मोदी जी की डिग्री फर्जी है। अखबार में दिखाई गई डिग्री फर्जी है। ना मोदी जी का दिल्ली यूनिवर्सिटी में कभी एडमिशन हुआ और ना वो कभी दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़े, तो जब उनकी बीए की डिग्री ही फर्जी है, फिर वो किसी यूनिवर्सिटी से एमए कैसे कर सकते हैं।