विज्ञान का अनोखा चमत्कार, अब यूरीन से भरेगा ऊर्जा भण्डार
वॉशिंगटन। ‘ऊर्जा न कभी पैदा की जा सकती है और न ही कभी उसे मिटाया जा सकता है। उसे केवल एक रूप से दूसरे रूप में परिवर्तित किया जा सकता है।’ पृथ्वी पर कुछ प्राकृतिक श्रोत हैं, जिन्हें मानव अपने इस्तेमाल में लेता है। चूंकी इन सभी की मात्रा नियत है जैसे- कोल, पेट्रोलियम और रेडियोएक्टिव पदार्थ। इसलिए वैज्ञानिकों ने ऊर्जा को प्रयोग में लाने के लिए कई उपाए निकाले और उनके रूपों को परवर्तित करना शुरू किया। लेकिन इस परिवर्तन में अभी तक इंसान के हाथ वह बड़ी सफलता नहीं लगी, जिसे वो हासिल करना चाहता है। ताजा मामले में वैज्ञानिकों ने एक ऐसी युक्ति खोज निकाली, जिससे इस असंभव लालसा का सपना सच होने की संभावना है।
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस नई युक्ति में इस पृथ्वी पर रहने वाले सभी जीवों का योगदान आवश्यक है। यानी बिना उसके इसकी कल्पना नामुमकिन तो नहीं, लेकिन थोड़ी कमजोर जरूर हो जाएगी।
त्रासदी में बदलेगी अगली सदी, 75% धरती बन जाएगी आग का गोला
बता दें वैज्ञानिकों ने ऐल्युमिनियम नैनो पाउडर बनाया है जो मूत्र को तुरंत हाइड्रोजन में बदल देगा जिसका इस्तेमाल ईंधन के सेल को ऊर्जा देने और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने में किया जा सकता है। शोधकर्ताओं में भारतीय मूल के एक वैज्ञानिक भी शामिल हैं।
यूएस की आर्मी रिसर्च लैबरेटरी (एआरएल) के वैज्ञानिकों ने पहले घोषणा की थी कि उनका नैनो-गैल्वैनिक ऐल्युमिनियम पाउडर पानी के संपर्क में आने पर शुद्ध हाइड्रोजन का उत्पादन कर सकता है। शोधकर्ताओं ने पानी के सम्मिश्रण वाले किसी तरल पदार्थ में अपना पाउडर मिलाकर ऐसी ही रासायनिक क्रिया की। उन्होंने पाया कि इस पाउडर में मूत्र मिलाने से सामान्य जल मिलाने के मुकाबले कहीं ज्यादा दर से हाइड्रोजन पैदा होती है।
शोधकर्ताओं ने बताया कि ईंधन सेल्स बिना प्रदूषण के बिजली उत्पन्न करते हैं। उन्होंने कहा कि ईंधन सेल्स कमबशन इंजन के मुकाबले ज्यादा ऊर्जा से भरपूर होते हैं और उन्हें ऊर्जा देने में इस्तेमाल किया जाने वाला हाइड्रोजन विभिन्न स्रोतों से उत्पन्न हो सकता है।
खगोलविदों ने खोज निकाला सबसे बड़ा और गर्म ग्रह
एआरएल शोधकर्ता क्रिस्टोफर डार्लिंग ने कहा, आर्मी वैज्ञानिक के तौर पर हमारा काम ऐसी सामग्री और तकनीक विकसित करना है जिससे सैनिकों को सीधे लाभ मिले और उनकी क्षमताएं बढ़े। हमने एक ऐसी तकनीक विकसित की जो तुरंत पानी से हाइड्रोजन बना देगी।
ब्रह्मांड में भरपूर मात्रा में पाए जाने वाले हाइड्रोजन में ईंधन से चलने वाले सेल को ऊर्जा देने और भविष्य में सैनिकों को ऊर्जा उपलब्ध कराने की क्षमता है।
देखें वीडियो :-