वीडियो : खचाखच भरी मेट्रो में अंजान लड़के की गोद में बैठकर लड़की ने किया…

खड़े होकर ही सफरनई दिल्ली। ट्रेन हो या बस, सभी में महिलाओं और दिव्यांग लोगों के लिए अलग से सीट रिजर्व रहती है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पूरी तरह से स्वस्थ होते हुए भी इन सब बातों को दरकिनार कर उन सीटों पर अपना कब्जा जमा लेते हैं। जहां कुछ लोग इन सब बातों को अनदेखा कर खड़े होकर ही सफर करने को मजबूर होते हैं तो दूसरी ओर कुछ लोग अपने हक के लिए लड़ जाते हैं फिर चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़ जाए।

बड़ा खुलासा : लोगों के हाथ लगा हनीप्रीत का टॉप सीक्रेट, अभी तक था केवल बाबा के पास

हाल ही में चीन में भी एक ऐसा ही वाकया देखने को मिला है। यहां नानजिंग शहर में मेट्रो ट्रेन में एक महिला ने सीट पाने के लिए भी सारी हदें पार कर दी। महिला की इस हरकत का वीडियो उसी ट्रेन में मौजूद किसी शख्स ने बना लिया है जो अब सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। मामला कुछ यूं हुआ कि एक महिला मेट्रो पर चढ़ी तो उसने सीट पर बैठे एक युवक से सीट खाली करने को कहा लेकिन वह वहां से नहीं हटा।

भड़की स्मृति ने दिया राहुल को मुंहतोड़ जवाब,कहा- पीएम पर तंज कसना उनकी नाकामयाबी का नतीजा

युवक के जिद्द करने पर महिला ने उसे समझाया कि यह सीट रिजर्व है लेकिन फिर भी वह अपनी जिद्द पर अड़ा रहा। जिसके बाद गुस्से से आगबबूला हुई महिला ने कुछ ऐसा कांड कर डाला जिसे देख ट्रेन में मौजूद बाकी यात्रियों की आंखें फटी की फटी रह गईं। दरअसल महिला बिना कुछ कहे युवक की गोद में बैठ गई। महिला की इस हरकत के बाद युवक की बोलती बंद हो गई हालाकि वह इसके बाद भी अपनी सीट से नहीं उठा।

LIVE TV