जल्दबाजी में की रिया सेन ने शादी, अब कर रहीं खुलेआम लिपलॉक
मुंबई : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां छोटी से छोटी चीजें वायरल होने में समय नहीं लगता है. स्टार्स की पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ सोशल साइट्स पर सनसनी बन जाती है. अब इस लिस्ट में रिया का नाम भी जुड़ गया है. शादी की सुर्खियों के बाद रिया सेन एक बार फिर लाइमलाइट बटोर रही हैं. रिया के सुर्खियों में छाने की वजह जानकर हैरानगी लाजमी है.
वैसे तो रिया इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस तस्वीर में रिया खुलेआम लिपलॉक करती नजर आ रही हैं. हाल ही में रिया ने ये तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है.
रिया जल्द ही एकता कपूर की वेब सीरीज ‘रागिनी एमएमएस 2’ में नजर आएंगी. इस सीरीज के कई पोस्टर सामने आ चुके हैं. इस सीरीज में लीड रोल में करिश्मा शर्मा दिखाई देंगी. हाल ही में इस सीरीज का बोल्ड पोस्टर लॉन्च हुआ है.
यह भी पढ़ें : सुजैन की ड्रेस ने दिया धोखा, बचने की कोशिश में की ऐसी हरकत
रिया की इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में वह अपने नए नवेले पति शिवम तिवारी को किस करते हुए नजर आ रही है और कुछ घंटे पहले ही इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए रिया ने लिखा है #kisses for #mrs and a #heart for #art.
इन दिनों रिया और शिवम् प्राग में छुट्टियाँ बिता रहे हैं. 16 अगस्त को पुणे में रिया और शिवम शादी के बंधन में बंधे थे.
खबरों के मुताबिक, रिया शादी से पहले प्रेगनेंट हो गईं थी, जिसकी वजह से उन्होंने जल्दबाजी में शादी की थी.