हनीप्रीत को पकड़ने के लिए पुलिस ने बिछाया जाल, नेपाल बॉर्डर पर लगाए पोस्टर
नई दिल्ली। बलात्कारी राम रहीम की चहेती ह्नीप्रीत के चर्चे तो बाबा गुरमीत से कई हाथ आगे तक सुनाई दे रहे हैं। लेकिन उन्हें ढूंढने में जुटी पुलिस अभी तक खाली हाथ है। खोजबीन जोरो पर है और पुलिस कोई भी मौक़ा अपने हाथ से गवाना नहीं चाहती।
दरअसल ह्नीप्रीत को बाबा की मायावी दुनिया का साझेदार बताया जाता है। उनकी गिरफ्तारी राम रहीम की दबी सभी परतों को खोलने में कारगर साबित होगी।
खबरों के मुताबिक़ नेपाल की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के पुलिस स्टेशनों में गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुई बेटी हनीप्रीत इंसा के फोटो लगाये गये है। साथ ही पुलिस को सतर्क रहने को कहा गया है ताकि वह पड़ोसी देश न भाग सके।
ओडिशा में निर्माणाधीन पुल गिरने से एक की मौत, 15 से अधिक लोग घायल
सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार ने बताया कि नेपाल की सीमा से लगे कपिलवस्तु, मोहाना, शोहरतगढ, लोटन और देबरूआ के पुलिस स्टेशनों को सावधान करते हुये वहां हनीप्रीत के फोटो लगाए गए हैं।
खुफिया विभाग के कर्मचारियों को भी इस काम मे लगाया गया है। उन्हें खासकर के 30 से 35 साल की हाई प्रोफाइल महिलाओं पर नजर रखने को कहा गया है, जो नेपाल की तरफ जाना चाहती हों।
सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने नेपाल की सीमा से लगे उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, लखीमपुर खीरी और बहराइच जिलों की पुलिस को भी हनीप्रीत को लेकर सावधान रहने को कहा है।
उत्तर प्रदेश की करीब 599 किलोमीटर की सीमा नेपाल से सटी हुई है। यह सीमा प्रदेश के सात जिलों पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज से सटी हुई है।
हरियाणा पुलिस अभी हाल में हनीप्रीत की तलाश में लखीमपुर खीरी गई थी, क्योंकि उन्हें शक था कि वह इस रास्ते नेपाल जा सकती है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने इस बात की पुष्टि की थी कि हरियाणा पुलिस के दो जवान इस मामले में खीरी के गौरीफंटा सीमा पर जांच पड़ताल करने आए थे।
हरियाणा पुलिस ने गौरीफंटा पुलिस के साथ हनीप्रीत के बारे कुछ जानकारियां भी साझा की थी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरियाणा पुलिस को जब हनीप्रीत के यहां से जाने के बारे में कोई सुराग नहीं मिला तो वह वापस लौट गईं।
अमित शाह का सोमवार से पश्चिम बंगाल का तीन दिवसीय दौरा
उन्होंने कहा कि सीमा से एक पंजाब के नंबर का लावारिस वाहन बरामद हुआ था, उसके बाद से इस संबंध में जांच की जा रही है कि यह वाहन किसका है और क्या इसका हनीप्रीत से कोई संबंध है।
राम रहीम बलात्कार के आरोप में बीस साल की सजा पाकर जेल में है। उनके दोषी करार दिए और जेल जाने के बाद पूरे हरियाणा में हिंसा फैल गयी थी।
गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा में करीब 36 लोगों की जान गई और करोड़ों रूपए की संपत्ति आग में झोंक दी गई। इसके बाद से ही पुलिस ने एक सितंबर को हनीप्रीत के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिया था।
देखें वीडियो :-