अपने स्मार्टफोन में ऐसे लें फ्री पब्लिक वाई-फाई का मजा, अपनाएं ये ट्रिक्‍स

वाई-फाईनई दिल्ली। पहले के मुताबिक आज की दुनिया में इंटरनेट के यूज़र्स बहुत हैं जिनके लिऐ इंटरनेट यूज़ करना बहुत ज़रूरी बन गया है। इंटरनेट प्रयोग करने के तरीकों में वाई-फाई सबसे अधिक लोकप्रिय और प्रयोग किया जाने वाला माध्‍यम है। wifi एक ऐसी नेटवर्क सुविधा है। जिसका प्रयोग एक साथ ढ़ेर सारे लोग कर सकते हैं।

यदि आप कहीं बाहर हैं तो जाहिर है कि आप अपना मोबाइल डाटा को यूज़ करते होंगे। जब भी आप कहीं बाहर जाते हैं और अपना wifi खोलते हैं तो आपके आस-पास पब्लिक वाई फाई आपते मोबाइल में अपने आप कनेक्ट हो जाते हैं। मगर किसी कारण आप उसे यूज़ नहीं कर पाते हैं।

मोबाइल डेटा इस्तेमाल से होंगे मुक्त

अगर आप इसके बारे में कोई जानकारी नहीं रखते हैं तो हम आपको तीन तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके माध्यम से आप अपने आस-पास मौजूद फ्री वाई-फाई का पता लगा सकते हैं। इससे आपको अपना मोबाइल डाटा इस्तेमाल नहीं करना होगा।

सबसे पहले WeFi Pro एप को डाउनलोड करें, जो आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी। और इसमें खास बात यह है कि इस एप के ज़रिए वाई-फाई सर्च करने की आपको ज़रूरत भी नहीं पड़ेगी। यह एप खुद ही पब्लिक वाई-फाई को डिटेक्ट कर फोन से कनेक्ट कर देगी।

उसके बाद Instabridge एप को डाउनलोड करें। इस एप के माध्यम से आप पब्लिक वाई-फाई से फोन को कनेक्ट कर सकते हैं। इस एप की खासियत एसी है कि यह बहुत ही तेज़ गति के साथ आपके फोन से कनेक्ट करता है। अगर इस एप को कोई भी नेटवर्क नहीं मिलता है तो ये मोबाइल नेटवर्क पर स्विच कर लेता है।

इसके अलावा अगर आप फेसबुक का यूज़ करते हैं तो आप यहां से भी वाई-फाई को सर्च कर सकते हैं। इसके लिए आपको फेसबुक लॉगइन करना होगा। ऑनलाइन आने के बाद दायीं ओर दिए गए मेन्यू ऑप्शन्स पर क्लिक करें। यहां आपको एप्स का ऑप्शन मिलेगा। इसमें See All पर क्लिक करें। यहां भी आपको find wi-fi का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप कर दें।

LIVE TV