
मुंबई : करीना कपूर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग शुरू कर दी है. लेकिन शूटिंग शुरू होते ही फिल्म पर मुसीबत के बादल बरस पड़े हैं. फिल्म से जुड़ी खास शख्स इस फिल्म को अलविदा कहने की तैयारी में हैं.
खबरों की मानें तो फिल्म की को-प्रोड्यूसर एकता कपूर फिल्म से अलग होने वाली हैं. एकता के इस फिल्म को छोड़ने की वजह का खुलासा नहीं हुआ. लेकिन जैसे ही अनिल कपूर को यह बात पता चली वह जीतेंद्र से मिलने पहुंच गए.
अनिल नहीं चाहते है कि एकता फिल्म से अलग हों. अनिल ने जीतेंद्र से मिलकर कहा कि वह एकता को इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़े रहने के लिए मनाएं.
इस फिल्म की अनाउंसमेंट होने के बाद से ही यह सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म में चार एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में सोनम कपूर, करीना कपूर खान और स्वरा भास्कर के अलावा शिखा तल्सानिया भी मुख्य रोल में हैं.
यह भी पढ़ें : कृतिका से नहीं सहा जा रहा अकेलापन, इंटरव्यू से चुना जा रहा बॉयफ्रेंड
बीते दिनों दिल्ली में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इसके लिए करीना अपने बेटे तैमूर के साथ दिल्ली पहुंची थीं. सोनम ने भी ट्वीट करके फिल्म शुरू होने की जानकारी दी थी. अनिल की बेटी रिया कपूर भी फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर जुड़ी हैं. यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी.
सभी जानते हैं कि एकता अपने पापा की लाडली हैं और वो अगर किसी की बात सुनती हैं, तो वो सिर्फ पापा जीतेंद्र ही हैं.