सीमा विवाद से बचने के लिए पुलिस ने निकला जुगाड़, चौकियों को बनाएंगे थाना

चौकियां बनी थानाधनराज गर्ग

देहरादून। जनपद की कुछ चौकियों को उच्चीकृत कर थाना बनाया जाएगा, जबकि विभिन्न थानों के क्षेत्रों में भी बदलाव होगा। साथ ही कुछ नए थाने भी बनाए जाएंगे। इसके लिए देहरादून एसएसपी ने पुलिस मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है।

वहीँ एडीजी अशोक कुमार ने बताया कि इससे थाना पुलिस को सहूलियत तो होगी ही, साथ ही किसी घटना के दौरान सीमा को लेकर होने वाले विवाद से भी बचा जा सकेगा। जिन थानों के क्षेत्रों में बदलाव किए जाने का प्रस्ताव है, उसमें प्रमुख रूप से ऋषिकेश, रानीपोखरी, डोईवाला, राजपुर, रायपुर, कैंट और मसूरी है।

जनपद में 16 थाने हैं। इन थानों का सीमांकन बहुत पुराना और त्रुटिपूर्ण है। कई थानों में ऐसे क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जो उससे काफी दूर हैं और दूसरे थाने से काफी नजदीक। इससे पुलिस को काफी परेशानी होती है। साथ ही अगर कोई घटना होती है तो इससे सीमा क्षेत्र का विवाद सामने आ जाता है।

जिससे घटना स्थल पहुंचने और इसके अनावरण में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा जनपद पुलिस ने कुछ नए थाने खोलने और चौकियों को उच्चीकृत करने के साथ ही थाना क्षेत्रों में बदलाव करने की योजना बनाई है। इसके लिए पुलिस मुख्यालय में प्रस्ताव भी आया है।

ये चौकियां बनेगी थाना
चौकी सेलाकुई, चौकी हर्रावाला, चौकी आइटी पार्क, चौकी आइएसबीटी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त चौकी दूधली को स्थायी रिपोर्टिंग चौकी बनाए जाने और थाना डोईवाला के स्थान पर थानो क्षेत्र में नया थाना सृजित करने का प्रस्ताव भेजा गया है।

थानों के क्षेत्रों में होंगे बदलाव

-थाना ऋषिकेश के 23 गांवों को थाना रानीपोखरी और एक को थाना रायपुर से मिलाया जाएगा।
-थाना डोईवाला के चार गावों को थाना रायपुर और 10 को थाना रानीपोखरी से जोड़ा जाएगा।
-थाना मसूरी के पांच गांवों को थाना कैंट और सात को थाना राजपुर से जोड़ा जाएगा।
-थाना प्रेमनगर से 01 गाव को थाना कैंट में मिलाया जाएगा।
-थाना पटेलनगर के एक गांव को थाना बसंतविहार और एक गांव को थाना क्लेमेनटाउन में मिलाया जाएगा।
-थाना कोतवाली से एक गाव को थाना पटेलनगर जोड़ा जाएगा।
-थाना राजपुर से 25 गावों को थाना रायपुर में जोड़ा जाएगा।

LIVE TV