सोशल मीडिया पर छाईं सेलिना के ‘बेबीमून’ की तस्वीरें
मुंबई। बॉलीवुड की कुछ ऐसी एक्ट्रेसेस जो कि इस साल मम्मी बनने वाली हैं, धूम मचा रही हैं। बीते दिनों सोहा अली खान और ईशा देओल की गोदभराई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई थीं। एक ओर जहां सोहा और ईशा बीते दिनों अपनी गोदभराई में व्यस्त थी। वहीं सेलिना जेटली इन दिनों ऑस्ट्रिया में मजे कर रही हैं।
सोहा और ईशा की तरह सेलिना भी इस मां बनने वाली हैं। सेलिना अपनी प्रगनेंसी के फाइनल स्टेज पर हैं। बीते दिन सेलिना जेटली ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की है। सेलिना की ये तस्वीर ऑस्ट्रिया की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने पति के साथ अपनी ऑस्ट्रिया ट्रिप बेबीमून का नाम दिया है।
यह भी पढ़ें: ‘न्यूटन’ का नया पोस्टर लॉन्च, सामने आई ट्रेलर की लॉन्च डेट
काले लोवर के साथ सेलिना ने लाल रंग का पुलओवर पहन रखा है। इस तस्वीर में उनना बेबी बम्प फ्लॉन्ट बहुत ही प्यारा लग रहा है। सेलिना की ये तस्वीर काफी क्यूट नजर आ रही है। इस तस्वीर को देख किसी को भी सेलिना से प्यार हो जाएगा।
यह भी पढ़ें: धूम ने पूरे किए 13 साल, जूनियर बच्चन हुए भावुक
इससे पहले भी सेलिना बेबी बम्प फ्लॉन्ट करती हुई कई तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। साल 2011 में सेलिना जेटली ने पीटर हाग से शादी की थी। 5 साल पहले वह जुड़वाँ बच्चों को जन्म दे चुकी हैं।
सेलिना ‘जानशीन’, ‘नो एंट्री’, ‘गोलमाल’ और ‘टॉम डिक एंड हैरी’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।