राधिका आप्‍टे का फेसबुक अकाउंट हुआ हैक

राधिका आप्‍टेमुंबई। सेलिब्रिटीज के सोशल मीडिया अकाउंट अक्‍सर हैक हो जाते हैं। इस बार अकाउंट हैक होने की चपेट मेंएक्‍ट्रेस राधिका आप्‍टे आई हैं। राधिका आप्‍टे बीते दिन काफी परेशान हो गईं, जब उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया। उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी सबको दी थी।

राधिका ने बीते दिन ट्विटर पर ट्वीट कर सबको जानकारी दी कि कोई भी उन्‍हें मैसेज न करे उनका फेस बुक अकाउंट हैक हो गया है। इस दौरान राधिका ने ट्वीट कर लिखा, ‘मेरा फेसबुक अकाउंट फिर से हैक हो गया है। प्लीज, मैसेंजर पर मैसेज न करें।’

यह भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड की फिल्‍म के प्रमोशन में जुटीं रूबीना, शेयर की अक्‍सर 2 के ट्रेलर की डेट

गौरतलब है कि बीते दिन तकरीबन 1 घंटे के लिए पूरे देश में फेसबुक की स्‍पीड काफी धीमी भी हो गई थी। लोगों को लॉगइन या पोस्‍ट अपडेट के दौरान काफी दिक्‍कत का सामना करना पड़ रहा था। पोस्ट शेयरिंग के दौरान ‘हम आपके अपडेट को पोस्ट करने में असमर्थ हैं’ नोटिफिकेशन आ रही थी।

यह भी पढ़ें: गणेश चतुर्थी पर अंबानी परिवार ने लूटी लाइमलाइट, एक छत के नीचे पूरा बॉलीवुड

काम की बात करें तो राधिका इन दिनों सैफ अली ख़ान के साथ अपकमिंग फिल्म ‘बाजार’ की शूटिंग में व्‍यस्त हैं। साथ ही वह नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सैफ के साथ सीरीज़ सेक्‍रेड गेम्‍स में नजर आएंगी। ये सीरीज विक्रम चंद्रा की किताब पर आधारित है।

राधिका का शो नेटफ्लिक्‍स पर टेलिकास्‍ट होगा। खबरों के मुताबिक राधिाका एक रॉ एजेंट का किरदार निभाने वाली हैं। इससे पहले राधिका ‘मांझी: द माउनटेन मैन’, ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’, ‘बदलापुर’ और ‘कबाली’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

 

LIVE TV