
जीवन में सुख-समृद्धि और शांति के लिए वास्तु के नियमों का ध्यान रखना अति आवश्यक माना जाता है। घर में वास्तु दोष होते हैं तो दरिद्रता और मानसिक परेशानियों के साथ ही वैवाहिक जीवन में भी दुखों का सामना करना पड़ सकता है। इन सभी परेशानियों से बचने के लिए घर के सभी हिस्सों के लिए वास्तु के उपाय होने चाहिए। उसी प्रकार बाथरूम बनवाते समय वास्तु का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि जिनसे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर हो सके है।
यह भी पढ़ें:- उन्नति और समृद्धि में बाधक भी होती है हरियाली, जरा संभलकर रहें
आईये जानते है बाथरूम से जुड़े वास्तु उपाय:-
- बाथरूम में एक कटोरी में साबूत नमक रखेंगे तो आपके घर के कई वास्तु दोष दूर हो जाएंगे। खड़ा नमक आपके घर की नकारात्मक ऊर्जा को हटाकर वातावरण को सकारात्मक बनाता है।
- बाथरूम का नल या किसी अन्य स्थान का नल लगातार टपकते रहता है तो यह बात छोटी नहीं है, वास्तु में इसे गंभीर दोष माना गया है। इसलिए नल से पानी टपकना बंद करवाना चाहिए।
- बाथरूम में दर्पण लगाते समय ध्यान रखें कि दर्पण दरवाजे के ठीक सामने न हो। जब बाथरूम का दरवाजा खुलता है, तब घर की नकारात्मक ऊर्जा बाथरूम में प्रवेश करती है। ऐसे में यदि दरवाजे के ठीक सामने दर्पण होगा तो उस दर्पण से टकराकर नकारात्मक ऊर्जा पुन: घर में आ जाती है।
- दो-तीन दिन में कम से कम एक बार पूरा बाथरूम अच्छी तरह साफ करना चाहिए। बाथरूम यदि एकदम साफ रहेगा तो इसका शुभ असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा।
- बाथरूम और कमरे के फर्श के बीच में कुछ दूरी अवश्य हो। बाथरूम और कमरे के फर्श के बीच दूरी बनाने के लिए थोड़ी ऊंची दहलीज बनाई जा सकती है। दहलीज के कारण दरवाजे के नीचे से भी नकारात्मक ऊर्जा कमरे में प्रवेश नहीं कर पाएगी।
- बाथरूम में पानी का बहाव उत्तर दिशा की ओर रखना चाहिए। यदि संभव हो तो बाथरूम घर के नैऋत्य कोण (पश्चिम-दक्षिण दिशा) में बनवाना चाहिए।
- बाथरूम में एक बड़ी खिड़की व एक्जॉस्ट फैन के लिए अलग से रोशनदान होना चाहिए। बाथरूम में गहरे रंग की टाइल्स न लगाएं। हमेशा हल्के रंग की टाइल्स का उपयोग करें।
- यदि बाथरूम का दरवाजा बेडरूम में खुलता हो तो उसे खुला रखने से बचना चाहिए। वैसे तो बेडरूम में बाथरूम नहीं होना चाहिए, लेकिन बेडरूम में बाथरूम है तो उसके दरवाजे पर पर्दा भी लगाना चाहिए।
- वास्तु में नीले रंग को बहुत महत्व दिया जाता है। वास्तु के अनुसार बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी रखना बहुत शुभ माना जाता है। इस बात का ध्यान रखें कि बाथरूम में रखी बाल्टी कभी खाली न रहें, बाल्टी को हमेशा साफ पानी से भरी रहना चाहिए।
- दिन में जितनी भी बार बाथरूम का प्रयोग करें, ध्यान रखे की उसका दरवाजा खुला न छूटे। बाथरूम का दरवाजा खुला रहना अच्छा नहीं माना जाता। ऐसा होने से घर के लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।
देखें वीडियो:-