उन्नति और समृद्धि में बाधक भी होती है हरियाली, जरा संभलकर रहें

पेड़-पौधेप्रकृति और मनुष्य का संतुलन बनाए रखने के लिए पेड़-पौधों का विशेष महत्व होता है. पेड़-पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी होते हैं. हम अपने घर पर कई तरह के पेड़-पौधे लगाते हैं. वास्तुशास्त्र में भी पौधों का महत्व होता है.

वास्तु के अनुसार, घर में पेड़-पौधे लगाने से नेगेटिव एनर्जी खत्म होती है. साथ ही घर में पॉजिटिव एनर्जी और सुख-समृद्धि आती है. लेकिन कई ऐसे पौधे हैं, जो बिना लगाए ही कहीं पर भी उग जाते हैं. इन पौधों की लिस्ट में पीपल का पौधा भी आता है. पीपल का पौधा घर की दीवारों, सीढ़ियों आदि पर निकल आता है.

यदि घर में दीवार पर पीपल का पौधा उग जाएं तो उसे पूजा-पाठ करके गमले में शिप्ट कर देना चाहिए. भूलकर भी इसे काटने की कोशिश नहीं करनी चाहिए, क्योंकि पीपल के पेड़ में तीनों देवों का वास होता है.

घर में न लगाएं ये पौधे

इन दिनों बोनसाई के पौधे लगाने का फैशन बन गया है क्योंकि यह देखने में सुंदर लगते है, लेकिन बोनसाई का पौधा घर में नहीं लगाना चाहिए. वास्तुशास्त्र में इसे घर में लगाने से घर के सदस्यों की तरक्की में बाधा आती है.

घर में कांटेदार या दूध निकलने वाले पौधे नहीं लगाना चाहिए. ऐसे पौधे नेगेटिव एनर्जी उत्पन्न करते हैं.

आजकल बेडरूम में तरह तरह के पौधे लगाने का चलन बढ़ गया है, लेकिन वास्तुशास्त्र के नजरिए से यह अशुभ होता है इससे पति-पत्नी के बीच रिश्ते में तनाव बढ़ता है.

घर में हमेशा ऐसे पौधे लगाने चाहिए, जो हमें फूल देते हो क्योंकि फूल से घर का वातावरण अच्छा रहता है और सकारात्मक एनर्जी आती है.

LIVE TV