जेटली से पंगा लेकर बुरे फंसे सीएम केजरीवाल, कोर्ट ने दिया अल्टीमेटम
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली के मानहानि मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने सीएम केजरीवाल को तगड़ा झटका दिया है। अरविंद केजरीवाल द्वारा झूठा हलफनामा दाखिल करने पर कोर्ट ने उनसे जवाब तलब किया है। कोर्ट के इस वार से मानहानि मामले में नया मोड़ आ गया है।
अरविंद केजरीवाल द्वारा झूठा हलफनामा दाखिल करने पर वित्त मंत्री जेटली ने भी कोर्ट में आवेदन दायर किया था। इस हलफनामें में केजरीवाल पर सुनवाई के दौरान आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था। गौरतलब है कि केजरीवाल ने कोर्ट को बताया था कि उन्होंने अपने वकील रामजेठ मलानी को जेटली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने के लिए नहीं कहा था।
यह भी पढ़ें : सुरेश प्रभु ने की रेलमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश, पीएम मोदी बोले…
वहीं अब इस मामले को लेकर न्यायमूर्ति मनमोहन ने सीएम केजरीवाल को नोटिस जारी कर चार सप्ताह के भीतर उनसे जवाब मांगा है। इस मामले की अगली सुनवाई 11 दिसंबर के लिए निर्धारित की है। बताते चलें कि डीडीसीए मामले में आरोपों को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने केजरीवाल समेत पांच नेताओं पर 10 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदमा दायर किया था।