
नई दिल्ली। यूज़र्स को और बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए एड्रॉएड अपना नया ऑपरेटिंग सिस्टम “O” आज रात 12 बजे लांच कर रहा है। एड्रॉएड O में एक से बढ़कर एक अनोखे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा एंड्रॉयड O को यूज़र्स का काम आसान करने के लिए ही बनाया गया है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम को खास इस तरह से बनाया गया है कि इसे इनस्टॉल करने के बाद आपको अपने स्मार्टफ़ोन की परफॉर्मेंस में गजब का सुधार देखने को मिलेगा।
सबसे बड़े सूर्य ग्रहण पर गूगल लॉन्च करेगा Android O, होंगे कई पावरफुल फीचर्स
बता दें कि एंड्रॉयड O में कस्टमाइजेशन ऑप्शन दिया गया है, जिससे यूजर्स आइकन्स को अलग-अलग आकार का बना पाएंगे और प्रत्येक आइकन के साथ एनिमेटेड एक्शन्स जोड़ पाएंगे।
फोन की बैटरी लाइफ का ध्यान रखते हुए यह फीचर उन सभी ऐप्स को बंद करेगा जो डाटा का ज्यादा खपत करती हैं। इसके अलावा यह नोटिफिकेशन इंटरफेस को भी पहले से बेहतर करेगा। अनरीड नॉटिफिक्शन्स हर ऐप में डॉट की तरह दिखेंगे।
एंड्रॉयड O को इनस्टॉल करने के बाद यूजर्स मल्टीटास्किंग काम कर पाएंगे। जैसे – किसी ऐप को भी चला सकेंगे और यूट्यूब पर वीडियो भी देख सकेंगे। इसके अलावा यूज़र्स पहले वाले ऐप को मिनिमाइज भी कर पाएंगे। अपडेट के बाद यूजर्स थर्ड पार्टी कॉलिंग ऐप्स को भी एक्सेस कर पाएंगे।
गौरतलब है कि कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए इसमें नया Wi-Fi अवेयर फीचर दिया गया है। इससे कई डिवाइस बिना इंटरनेट ऐक्सेस के भी एक-दूसरे से वाई-फाई के जरिए कनेक्ट हो सकते हैं।
अगर आप एंड्रॉयड O को अपने फ़ोन में इंस्टाल करना चाहते हैं, तो आपको बस आज रात 12 बजे तक का इंतजार करना होगा। इसके बाद :-
स्मार्टफोन की सैटिंग में जाएं और ‘About phone’ ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद “Android version” और “Android security patch level” पर जाएं। फिर ‘Get the latest Android updates’ पर क्लिक करें और अपडेट नॉटिफिकेशन आने के बाद उसे ओपन करें। इसके बाद update action पर क्लिक करें और नये ऑपरेटिंग सिस्टम का लुत्फ़ उठाएं।
वीडियो :-